अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को ट्वीट कर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह पर निशाना साधा है।
दरअसल, सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए भाजपा नेता से पूछा- “हम सब जानते हैं कि पुलवामा के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार था। इसके बाद भी हम पाकिस्तान को बीसीसीआई द्वारा आयोजीय किए जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की अनुमति दे रहे हैं। क्या हम अपने शहीदों का बलिदान भूल गए हैं?”
यूजर के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए स्वामी ने लिखा, “यह बात नरेंद्र मोदी बता सकते हैं, क्योंकि अमित शाह के बेटे (जय शाह) बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारी हैं।
That Modi may be asked to explain, because Amit Shah's son is a top office bearer of BCCI.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 1, 2021
स्वामी का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।