उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में बजरंग दल कार्यकर्ताओं के एक समूह ने एक बड़े प्राचीन मंदिर में घुसकर एक स्थानीय मुस्लिम राजनेता के नाम वाले वाटर कूलर की शिला पट्टिका तोड़ दी, जिसने इसे दान दिया था। संगमरमर की शिला पट्टिका को हथौड़े से तोड़ने वाले भगवा संगठन के कार्यकर्ता करण चौधरी ने कहा, “हम मंदिर परिसर के अंदर दूसरे समुदाय के किसी व्यक्ति का नाम बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर समिति ने बुधवार को एक पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि कुछ “असामाजिक तत्वों” ने मंदिर में प्रवेश किया और पत्थर को नष्ट कर दिया। कमेटी के अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने मामले की जांच कराने की मांग की है। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता सलमान शाहिद ने दो दिन पहले अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन सिद्धपीठ खेरेश्वर धाम में एक वाटर कूलर दान किया गया था इस दौरान तमाम लोग मौजूद थे। वाटर कूलर दान देने के बाद दीवार पर वहीं सलमान शाहिद के नाम की और समाजवादी नेताओं के नाम की शिला पट्टिका लगवा दी गई।
शिला पट्टिका पर लिखा था, ‘माननीय अखिलेश यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा से माननीय श्री जफर आलम साहब एवं ठाकुर सत्यपाल सिंह अध्यक्ष खेरेश्वर महादेव मंदिर समिति के मार्गदर्शन में श्री खेरेश्वर महादेव मंदिर हरिदासपुर में आरओ वाटर कूलर का लोकार्पण स्वामी पूर्णानंद जी महाराज के कर कमलों द्वारा 28-06-2021 को किया गया। आरओ वाटर कूलर की स्थापना सलमान शाहिद प्रदेश कोषाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा द्वारा कराई गई।’
साथ में तमाम समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम लिखा था जिसको देखकर हिंदूवादी संगठनों के लोग भड़क गए और उन्होंने बुधवार को खेरेश्वर धाम मंदिर में शिला पट्टिका को तोड़ दिया। वहीं, इस घटना पर नराजगी जताते हुए शाहिद ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं।
#BajrangDal activist breaks the foundation stone of a water cooler donated by #Samajwadiparty (youth wing) leader Salman Shahid to a temple in #Aligarh, as it had his name on it. @aligarhpolice @Uppolice pic.twitter.com/G0vqpRp0D4
— Anuja Jaiswal (@AnujaJaiswalTOI) June 30, 2021
एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सह मंत्री करण चौधरी ने बताया कि यहां पहले भी प्याऊ लगा हुआ था। किसने दान किया पहले नाम नहीं लिखा था। आज ये किसी मुस्लिम व्यक्ति ने दान कर दिया तो उन्होंने यहां पर बहुत बड़ा बोर्ड लगा दिया, जो हमारे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार गलत है।
उन्होंने आगे कहा, मैं कहता हूं हमारे हिंदुओं की बहुत बड़ी गलती है कि हम मंदिर में मुसलमानों को आमंत्रित करते हैं। वो धीरे-धीरे हमारे मंदिरों में घुस रहे हैं। इसी तरीके से मैं प्याउ लगाने को तैयार हूं मस्जिदों में मुसलमान लगवाएं तो सही। उन्होंने 10 हजार का वाटर कूलर का दान किया है। मैं 20 हजार का वाटर कूलर लगवाने को तैयार हूं, मस्जिदों पर भगवा झंडी लगवाएं तो सही। इस तरह की हरकत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”