जनता पर महंगाई की मार जारी: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी, इस साल अब तक 140 रुपये बढ़े दाम

0

देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच तेल विपणन कंपनियों ने LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है।

महीने के पहले दिन से ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें लागू हो रही हैं। गुरुवार से घरेलू एलपीजी सिलिंडर और महंगा हो गया है। सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आज से 25.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 14.2 किलो वजनी घरेलू सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 834.50 रुपये होगी। 19 किलो के सिलेंडर की कीमत में भी 76 रुपये की बढ़ोतरी की गई है और दिल्ली में इसकी कीमत 1,550 रुपये होगी।

नई बढ़ोतरी को मिलाकर देखें तो पिछले छह महीनों में 14.2 किलोग्राम वाला सिलिडर 140 रुपये महंगा हुआ है। बता दें कि, जून महीने में गैस कंपनियों ने कमर्शियल यूज में आने वाले 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की कीमत में 122 रुपये की भारी कटौती कर दी थी। हालांकि 14.2 किग्रा वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

Previous articleनवजोत सिंह सिद्धू और प्रियंका गांधी की तस्वीर पर कमेंट को लेकर BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा से भिड़ी कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक
Next articleउत्तराखंड: सीएम तीरथ सिंह रावत के खिलाफ उपचुनाव लड़ेंगे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल, AAP का ऐलान