बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, पंचायत चुनाव की सुगबुहाट के बीच मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या

0

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा निवासी नवल किशोर सिंह की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मृतक नवल के भाई शिवनारायण सिंह मुखिया थे और पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी भी हत्या कर दी गई थी।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नवल किशोर सिंह सुबह अपने अहियापुर स्थित आवास से मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे कि पहले से घात लगाए अपराधियों ने शहबाजपुर गांव के समीप उनपर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। गोली लगने से नवल किशोर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

मुजफ्फरपुर (नगर) के पुलिस उपाधीक्षक रामनरेश पासवान ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन के बयान के बाद ही हत्या के कारणों का सही पता चल सकेगा।

गौरतलब है कि, बिहार में इस साल पंचायत चुनाव भी होना है। पंचायत चुनवा अप्रैल-मई में ही होना था, लेकिन कोरोना महामारी की दूसरी लहर की विकरालता को देखते हुए चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। अब महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के साथ ही एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई। ऐसे में मुखिया के भाई की हत्या को पंचायत चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Previous articleGSEB 10th Result 2021 Declared: गुजरात बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम gseb.org पर जारी, 100% छात्र हुए पास; ऐसे करें चेक
Next articleUPSC NDA, NA Exam I 2021 Results Declared: यूपीएससी एनडीए 1 परीक्षा का परिणाम जारी, upsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक