पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोसायटी में झगड़ा करने और चेयरमैन को धमकी देने का आरोप

0

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री पायल रोहतगी को अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर सोसायटी के चेयरमेन के ख़िलाफ सोशल मीडिया में गाली देने का आरोप है। हालांकि, जब विवाद ज्यादा बढ़ गया तो पायल ने पोस्ट को डिलीट कर दिया। अभिनेत्री को गुजरात के अहमदाबाद में सैटेलाइट पुलिस ने अपने सोसाइटी के सदस्यों से बार-बार झगड़ा करने और चेयरपर्सन को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, 20 जुन को हुई सोसायटी की एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी सदस्य ना होने के बावजूद मीटिंग में आई थीं, जब उसे नहीं बोलने के लिए कहा गया तो उसने सदस्यों को गालियां देनी शुरू कर दीं। साथ ही सोसायटी में बच्चों के खेलने को लेकर भी कई बार झगड़ा कर चुकी हैं।

आरोप है कि उन्होंने चेयरमैन को जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद मामला पुलिस के बाद पहुंचा और अहमदाबाद सेटेलाइट पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर दिया।

बता दें कि, पायल रोहतगी को इससे पहले 2019 में राजस्थान में बूंदी पुलिस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणियों के लिए गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पायल को राजस्थान कोर्ट से जमानत मिल गई थी।

Previous article“यूपी में आज आपातकाल से क्या कुछ कम है, योगी जी?”: सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने कसा तंज
Next articleऑक्सीजन संकट: रिपोर्ट पर घिरी दिल्ली की केजरीवाल सरकार, BJP ने AAP पर ऑक्सीजन की कमी को लेकर दहशत फैलाने का लगाया आरोप, मनीष सिसोदिया ने रिपोर्ट को बताया फर्जी