UPSC ESE Admit Card 2021: यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार upsc.gov.in को करें फॉलो

0

UPSC ESE Admit Card 2021: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 (ESE 2021) अपलोड करने की उम्मीद है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार उम्मीद कर सकते हैं कि यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एडमिट कार्ड इस सप्ताह या अगले सप्ताह तक अधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर हमेशा अपटेड रहे।

UPSC ESE Admit Card 2021

यूपीएससी ने सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स, और दूरसंचार इंजीनियरिंग के लिए इंजीनियरिंग सेवा के तहत ग्रुप ए और ग्रुप बी के लिए 215 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे।

योग्य उम्मीदवार अपने पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि या रोल नंबर का उपयोग करके यूपीएससी ईएसई एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को दो पासपोर्ट साइज फोटो और एक फोटो आईडी जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ UPSC ESE एडमिट कार्ड लाना होगा।

यदि किसी उम्मीदवार को परीक्षा शुरू होने से दो सप्ताह पहले ई-प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं होता है तो वह आयोग से संपर्क कर सकता है। इस संबंध में आयोग के कार्यालय में स्थित सुविधा काउंटर से पर्सनली या फोन नंबर 011‐23381125 / 0110123385271 / 0110123098543 पर सूचना प्राप्त की जा सकती है।

नोटिस के अनुसार UPSC ईएसई एग्जाम 18 जुलाई 2021 को दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहला पेपर सुबह 10 बजे से 12 बजे की शिफ्ट में होगा। पेपर-1 300 मार्क्स का जनरल स्टडीज और इंजीनियरिंग एप्टीट्यूड का होगा। वहीं, दूसरा पेपर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पेपर-2 300 अंक का होगा। इसमें सिविल/मकैनिकल/ इलेक्ट्रिक्ल/ इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलिकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

Previous articleउत्तर प्रदेश: राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा लेने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
Next articleराजस्थान: लेटे हुए ऊंटों की पीठ पर बैठकर BSF जवानों ने किया योग, भड़के लोगों ने अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग, बोले- आयोजकों को तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए