कोरोना वायरस पर ‘श्वेत पत्र’ जारी करते हुए राहुल गांधी बोले- तीसरी लहर का आना तय, केंद्र सरकार को करनी होगी तैयारी; दिए चार सुझाव

0

घातक कोरोना वायरस से जुड़े मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कोरोना पर श्वेत पत्र जारी करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। राहुल गांधी ने कहा है कि पूरा देश जानता है कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। केंद्र सरकार ने समय रहते सही कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर के खिलाफ अस्पतालों में इंतजाम होने चाहिए।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरी लहर की तैयारी नहीं की थी। राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना वायरस लगातार रूप बदल रहा है। ऐसे में तीसरी लहर के खिलाफ तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि गरीबों तक सीधा पैसा पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि पूरा देश जानता है कि सेकंड वेव से पहले हमारे साइंटिस्ट ने इस लहर की बात की थी। लेकिन उस समय जो ऐक्शन सरकार को लेने थे, जो उनके बिहेवियर होना चाहिए था, वह नहीं था। नतीजतन पूरे देश को सेकंड वेव का असर झेलना पड़ा।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि आज हम फिर वहीं खड़े हैं। पूरा देश जानता है कि तीसरी लहर आने जा रही है। वायरस म्यूटेट कर रहा है और तीसरी लहर आएगी। हम फिर कह रहे हैं कि सरकार को तीसरी लहर की पूरी तैयारी करनी चाहिए। जो अस्पताल और दवाइयों का इंतजाम दूसरी लहर में नहीं किया गया, वह तीसरी लहर में करना चाहिए।

राहुल गांधी ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि, बेड, ऑक्सिजन की सप्लाई बढ़ानी होगी, स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त की जाएं। वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करना होगा। कोरोना से मौत पर मुआवजे के लिए फंड बने। कोरोना के खिलाफ सभी राज्यों के समान मदद मिले, वैक्सीन बंटवारे में भेदभाव ना हो।

Previous articleरिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने आखिरकार लगभग दो महीने की रहस्यमय अनुपस्थिति के कारणों का किया खुलासा, बोले- कोरोना से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में था भर्ती
Next articleउत्तर प्रदेश: राम जन्मभूमि ट्रस्ट की फर्जी वेबसाइट बनाकर चंदा लेने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार