अर्नब गोस्वामी के समर्थकों ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक की टीवी पर वापसी के बारे में अटकलें लगाना शुरू कर दिया है, कई लोगों ने सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी की है कि विवादास्पद एंकर अगले सप्ताह की शुरुआत से अपने प्राइम टाइम शो को फिर से शुरू कर सकते हैं। रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने अपने संस्थापक अर्नब गोस्वामी की टीवी से रहस्यमय अनुपस्थिति के बीच बुधवार को घोषणा की थी कि वह ‘रिपब्लिक ग्लोबल’ नामक अपना नया टीवी चैनल लॉन्च करने जा रहा है, जिसने अटकलों को तेज कर दिया है।
बता दें कि, रिपब्लिक टीवी ने बुधवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क जल्द ही अंतराष्ट्रीय न्यूज़ चैनल ‘रिपब्लिक ग्लोबल’ लॉन्च करने वाला है। रिपब्लिक ने यह भी कहा कि ‘हम भारत के उन लोगों के आभारी हैं, जिन्होनें रिपब्लिक को इतना प्यार दिया कि हम ग्लोबल तक पहुँचने वाले हैं।
रिपब्लिक टीवी ने जैसे ही यह घोषणा की, अर्नब गोस्वामी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर यह निष्कर्ष निकालना शुरु कर दिया कि एंकर मुख्य रूप से रिपब्लिक ग्लोबल के लॉन्च की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपने टीवी चैनल से अनुपस्थित थे। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब की लंबे समय तक टीवी से रहस्यमय ढंग से अनुपस्थिति का कहीं कोई जिक्र नहीं किया।
रिपब्लिक टीवी की इस घोषणा के बाद अर्नब के एक समर्थक ने कहा कि रिपब्लिक टीवी के संस्थापक उनके सपने में आए थे। वहीं, दूसरे ने कहा कि एंकर अगले हफ्ते से टीवी पर लौट आएंगे।
Have a strong feeling that Arnab is gonna be back from the next week and there are some similar rumours running around too but idk why I'm going to feel very weird as well as very happy????
It's like I'm still pissed he took such a long break but also who tf am I to be offended?????— Rahul Somnay (@RahulSomnay) June 15, 2021
Is Arnab coming back on 21st June?
We Want Arnab Back.— SSR_WARRIOR_DEEP ???????? (@MysticWizard9) June 16, 2021
I do too! I started to have signs like Arnab will be back from coming Monday. This morning I had a dream of Arnab sir offering prayers in a temple, which is a good omen. I'm sure he will! ????????
— Aditi_Arnabian ???????????? (@arnabrarities) June 15, 2021
रिपब्लिक टीवी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था, बड़ी घोषणाएँ! हमें आर ग्लोबल की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है! भारत का सबसे बड़ा और सबसे पसंदीदा समाचार ब्रांड रिपब्लिक अब GLOBAL हो रहा है! हम अपने दर्शकों को विश्व स्तरीय कंटेंट और इन्वेस्टिगेशन देने के लिए दुनिया भर के 120 से अधिक पत्रकारों के साथ अपने अंतरराष्ट्रीय आधार का तेजी से विस्तार कर रहे हैं।
We are proud to announce R. GLOBAL! India’s largest & most loved news brand R. is now going GLOBAL! We are rapidly expanding our international base with over 120 journalists from across the globe to deliver world-class content & investigations to our viewers #TheGameHasJustBegun
— Republic (@republic) June 16, 2021
गौरतलब है कि, रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी लगभग पिछले दो महीनों से टीवी से गायब हैं, जिसको लेकर लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग रिपब्लिक टीवी से अर्नब गोस्वामी के बारें में लगातार अपडेट मांग रहे हैं। एंकर को आखिरी बार 2 मई को अपने ही टीवी चैनल पर देखा गया था, जब वह पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में वोटों की गिनती के लिए टीवी पर दिखाई दिए थे।
बता दें कि, अर्नब गोस्वामी अपने टीवी चैनल रिपब्लिक भारत पर सोमवार से शुक्रवार रोजाना शाम 7 बजे ‘पूछता है भारत’ डिबेट शो होस्ट करते थे। उसके बाद वह 9 बजे अंग्रेजी न्यूज़ चैनल रिपब्लिक पर ‘The Debate’ प्रोग्राम होस्ट करते थे।