Indian Army Cancels Common Entrance Exam: भारतीय सेना ने रद्द की 27 जून को होने वाली कॉमन एंट्रेंस परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए joinindianarmy.nic.in को करें फॉलो

0

Indian Army Cancels Common Entrance Exam: भारतीय सेना ने सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक ट्रेडमैन कक्षा 10वीं और 8वीं, सैनिक (एनए/पशु चिकित्सक) और सैनिक क्लर्क के चयन के लिए 27 जून को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा रद्द कर दी है। भारतीय सेना परीक्षा की नई तारीखों को लेकर जल्द घोषणा करेगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in को फॉलो कर सकते है।

Indian Army

भारतीय सेना ने कहा, “सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक तकनीकी (टेक), सैनिक ट्रेडमैन कक्षा 10वीं और 8वीं, सैनिक (एनए/पशु चिकित्सक) और सैनिक (क्लर्क/ एसकेटी) के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) 27 जून 2021 को होने वाली सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन कोविड -19 स्थिति के कारण रद्द कर दिया गया है नई तारीखों की सूचना बाद में दी जाएगी।”

बता दें कि, भारतीय सेना ने देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को देखते हुए अप्रैल और मई में होने वाली परीक्षा भी स्थगित कर दी थी। जयपुर और जोधपुर में 25 अप्रैल को होने वाली प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का चयन जयपुर, सीकर और टोंक जिलों के उम्मीदवारों के लिए 8 से 31 मार्च तक आयोजित भर्ती रैली में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।

जम्मू और कश्मीर के सांबा जिले में हाल ही में आयोजित भर्ती रैली को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा भी 25 अप्रैल को निर्धारित की गई थी और स्थगित कर दी गई थी। 25 अप्रैल को होने वाली पूर्वोत्तर के लिए परीक्षा भी स्थगित कर दी गई थी। 30 मई को होने वाली परीक्षा भी रद्द कर दी गई। भारतीय सेना ने कहा है कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

भर्ती रैलियों के बाद आम प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। सबसे पहले, सेना रैली के लिए आवेदन आमंत्रित करती है और जो उम्मीदवार रैली में अर्हता प्राप्त करते हैं और चिकित्सकीय रूप से फिट पाए जाते हैं उन्हें सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाते हैं।

Previous article“कृपया वापस आएं और अपनी आवाज उठाएं”: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली पुण्यतिथि पर फैंस ने अर्नब गोस्वामी से रिपब्लिक टीवी पर लौटने का किया आग्रह, लंबे समय से टीवी से गायब है एंकर
Next articleChirag Paswan snubbed by uncle as 5 out of 6 MPs revolt; LJP founder Ram Vilas Paswan’s son ousted as leader