देश की राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक मुस्लिम बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है। आरोपियों ने बुजुर्ग की न केवल जमकर पिटाई की बल्कि उनकी दाढ़ी भी काट ली। पीड़ित बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि पीड़ित बुजुर्ग एक खाट पर बैठे हैं और उन्हें कुछ लोगों ने घेर रखा है। एक युवक के हाथ में कैंची है। इसी बीच, दूसरा युवक बारी-बारी से उन्हें थप्पड़ मारता है, जबकि पहला उनकी दाढ़ी काट लेता है। इस दौरान पीड़ित बुजुर्ग आरोपियों से हाथ जोड़कर मिन्नतें करते रहे लेकिन आरोपी उन्हें लगातार पीटते रहे। इतना ही नहीं, आरोपियों ने ही इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।
An elderly Man, Sufi Abdul Samad Saifi was attacked by five goons in Loni, Ghaziabad. He was threatened at the gun point, beaten, assaulted and they forcefully chopped off his beard. @ghaziabadpolice @Uppolice pic.twitter.com/0QphDcnKUN
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 14, 2021
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने उसे ‘जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया और कहा तुम पाकिस्तान के जासूस हो। अब्दुल के मुताबिक, आरोपी उसे ये कहकर धमका रहे थे कि वो इससे पहले भी कई मुसलमानों को मार चुके हैं।
He shows his wounds. pic.twitter.com/bvDLsXX3O9
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) June 14, 2021
वीडियो वायरल होने पर लोनी पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी प्रवेश गुज्जर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि, “वीडियो वायरल के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पूर्व में ही अभियोग थाना लोनी बॉर्डर पर पंजीकृत है मुख्य अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध है अन्य अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
वीडियो वायरल के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर पूर्व में ही अभियोग थाना लोनी बॉर्डर पर पंजीकृत है मुख्य अभियुक्त वर्तमान में जेल में निरुद्ध है अन्य अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी कर प्रकरण में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वीडियो बाईट CO लोनी ???? pic.twitter.com/XRMG3zORAh
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) June 13, 2021
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना 5 जून की है, जब बुलंदशहर के रहने वाले बुजुर्ग अब्दुल समद लोनी आए थे और एक मस्जिद में जाने के लिए ऑटो में बैठे। आरोप है कि ऑटो में बैठे कुछ लोग जबरन जंगल में बने एक कमरे में ले गए, जहां पहले पिटाई की फिर कैंची से दाढ़ी काट दी। लोनी के सीओ अतुल कुमार सोनकर ने कहा कि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।