बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने शुक्रवार को ढाका प्रीमियर लीग मैच के दौरान मैदान स्टंप को लात मारी और अंपायरों के साथ अपमानजनक व्यवहार किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, उन्होंने बाद में इसे ‘मानवीय त्रुटि’ बताते हुए माफी मांगी। प्रसिद्ध क्रिकेटर के इस व्यवहार ने क्रिकेट प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर शाकिब की खूब आलोचना हुई।
शेर-ए-बंगाल स्टेडियम में खेले गये मैच में मुशफिकर रहीम के खिलाफ किए गए पगबाधा की अपील को नाकार दिए जाने के बाद शाकिब ने अपना आपा खो दिया और स्टंप पर पैर मार दिया। मैच में थोड़ी देर बाद, वह तीनों स्टंप को हटाने के लिए अंपायर के पास गए। हालांकि, शाकिब के गुस्से का असर उनके खेल पर गलत तरीके से नहीं पड़ा और उनकी टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने ढाका प्रीमियर लीग में यहां अबाहानी लिमिटेड को डकवर्थ लुइस पद्धति से हरा दिया। बांग्लादेश के 34 साल पूर्व कप्तान ने भले ही माफी मांग ली हो लेकिन स्टंप्स को लात मारना ‘स्तर तीन’ का अपराध है और इस बर्ताव के कारण उन पर एक मैच का निलंबन लग सकता है।
Shakib Al Hasan not very impressed with the umpire in this Dhaka Premier Division Cricket League match #Cricket pic.twitter.com/iEUNs42Nv9
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 11, 2021
शाकिब ने अपने फेसबुक पेज पर माफी मांगते हुए लिखा, ‘‘प्रिय प्रशंसकों और शुभचिंतकों, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें आज के मैच में मेरे व्यवहार से दुख पहुंचा है। मेरे जैसे अनुभवी क्रिकेटर से यह बिल्कुल भी वांछनीय नहीं है, लेकिन कभी-कभी मैच के तनावपूर्ण माहौल में ऐसा हो जाता है। मैं सभी टीमों, टूर्नामेंट में शामिल सभी अधिकारियों और आयोजन समिति से ऐसी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं भविष्य में इस तरह का काम नहीं करूंगा। सब को प्यार।’’
वहीं अब शाकिब अल हसन की बीवी उम्मी अल हसन ने इस घटना पर रिएक्ट किया है। उम्मी अल हसन ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाला है और अपने पति शाकिब का बचाव करते हुए कहा है कि, उनके पति को ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। उम्मी अल हसन का मानना है कि शाकिब ने मैदान पर जो किया उसके पीछे जरूर एक साजिश रची गई होगी।
शाकिब की वाइफ ने फेसबुक पर लिखा, ‘मैं इस घटना का उतना ही आनंद ले रही हूं जितना कि मीडिया, आखिरकार टीवी पर कुछ खबरें, लोगों के सपॉर्ट को देखकर अच्छा लगता है जो आज की घटना की साफ तस्वीर देख सकते हैं. कम से कम किसी में इसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत तो है। हालांकि यह दुखद है कि मीडिया की ओर से मुख्य मुद्दे को दफनाया जा रहा है। केवल उनके गुस्से को हाइलाइट किया जा रहा है। मुख्य मुद्दा अंपायर के फैसले हैं, हेडलाइन वास्तव में दुखद हैं। मेरे लिए यह उनके खिलाफ एक साजिश है जो उन्हें पिछले कुछ समय से खलनायक के रूप में दिखा रहा है। यदि आप क्रिकेट प्रेमी हैं तो अपने एक्शन से सावधान रहें।’
शाकिब बांग्लादेश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक माने जाते है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10,000 से अधिक रन बनाने के साथ लगभग 600 विकेट भी लिये है। शाकिब पर इससे पहले मैच फिक्सिंग मामले में दो साल का प्रतिबंध लग चुका है।