“अंजना ओम-मोदी का #हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों?”: आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप पर भड़की अलका लांबा, बताया मोदी का एजेंट

0

दिल्ली की चांदनी चौकी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता अलका लांबा ने शुक्रवार (11 जून) को एक ट्वीट कर हिंदी समाचार चैनल ‘आजतक’ की जानी मानी एंकर और वरिष्ठ पत्रकार अंजना ओम कश्यप पर निशाना साधा है। अलका लांबा ने अपने ट्वीट में अंजना ओम कश्यप को ‘अंजना ओम मोदी’ संबोधित करते हुए उनसे पूछा कि, उनका #हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों रहता है, जबकी देश में अभी इससे भी कई बड़े मुद्दे है? यहां तक कि लांबा ने टीवी एंकर को मोदी एजेंट तक बता दिया।

अंजना ओम कश्यप
फाइल फोटो

दरअसल, राजस्थान कांग्रेस की अंदरूनी सियासत को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें की जा रही है। इस बीच, राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। यही नहीं भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के बयान को लेकर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात सचिन पायलट से नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से हुई होगी।

सचिन पायलट को लेकर हिंदी समाचार चैनल ‘आजतक’ पर एक डिबेट शो रखा गया। जिसका वीडियो शेयर करते हुए आजतक ने अपने ट्वीट में लिखा, “राजनितिक पलायन की दौड़ शुरू, क्या पायलट छोड़ेंगे कांग्रेस?” इस डिबेट को लेकर अलका लांबा ने एंकर पर निशाना साधा।

अलका लांबा ने अपने ट्वीट में लिखा, “वाह री गोदी मीडिया तेरे भी क्या कहने, कल से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री सारे काम छोड़ कर दिल्ली बैठा है, उस पर हल्ला नहीं, भाजपा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी छोड़ गया, उस पर हल्ला नहीं, कांग्रेस ने देश भर में महंगाई, पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन किया, हल्ला नहीं।”

अलका ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “अंजना ओम-मोदी का #हल्ला_बोल कांग्रेस पर ही क्यों? हिम्मत हो तो बुला लेना आज एक बार फिर अपनी प्रिय रीटा बहुगुणा जोशी को, आईना दिखाने के लिए की आज सचिन पायलट ने क्या कहा उनके बारे में, झूठ फैलाने में तो दोनों माहिर हो। मोदी एजेंट।”

बता दें कि, सचिन पायलट ने शुक्रवार (11 जून) को मीडिया से बात करते हुए कहा, “रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि उनकी सचिन से बात हुई है। शायद उनकी सचिन तेंडुलकर से बात हुई होगी। मुझसे बात करने की उनकी हिम्मत नहीं है।”

कांग्रेस नेता ने रीता बहुगुणा जोशी के उस बयान को लेकर यह बात कही है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है और वह जल्दी ही बीजेपी का हिस्सा हो सकते हैं। इससे पहले भी कई बार सचिन पायलट के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगे हैं, लेकिन उन्होंने हर बार इसे खारिज किया है।

Previous articleफिल्म निर्माता अशोक पंडित के बाद अब मधु किश्वर ने रिपब्लिक टीवी के संस्थापक अर्नब गोस्वामी को लेकर जारी किया अपडेट, लंबे समय से टीवी से गायब है एंकर
Next articleVIDEO: अंपायर के फैसले से नाराज होकर शाकिब अल हसन ने खोया आपा, मैच के दौरान गुस्से में स्टंप को उखाड़ा फेंका, बाद में मांगी माफी