“भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए पर हम नहीं होंगे”: गठबंधन की अटकलों पर बोले ओम प्रकाश राजभर; उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज

0

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां अभी से ही तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और योगी सरकार में मंत्री रहे ओम प्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।

फाइल फोटो: ओम प्रकाश राजभर

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से शुरू हुई अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सांसद अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद ने मुलाकात की है। इसे लेकर यूपी की सियासत में अटकलें शुरू हो गयी। इस बीच, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने निशाना साधा और कहा, ” भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाए, पर हम सवार नहीं होंगे।”

ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार (11 जनू) को अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा डूबती हुई नैया है, जिसको इनके रथ पर सवार होना है हो जाये पर हम सवार नहीं होंगे, जब चुनाव नजदीक आता है तब इनको पिछड़ो की याद आती है जब मुख्यमंत्री बनाना होता है तो बाहर से लाकर बना देते है, हम जिन मुद्दों को लेकर समझौता किये थे साठे चार साल बीत गया एक भी काम पूरा नहीं हुआ।”

एक अन्य ट्वीट में राजभर ने लिखा, “यूपी में शिक्षक भर्ती में पिछड़ो का हक लुटा, पिछड़ो को हिस्सेदारी न देने वाली भाजपा किस मुह से पिछड़ो के बीच मे वोट मांगने आएंगी इनको सिर्फ वोट के लिए पिछड़ा याद आते है। हमने भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है जो भी उप्र. में भाजपा को हराना चाहते है हम उनसे गठबंधन करने को तैयार है।”

बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरुवार को अचानक दो दिन के लिए दिल्ली पहुंचने के साथ ही यूपी के राजनीतिक गलियारों में अटलकों का बाजार गर्म हो गया। भाजपा के प्रदेश संगठन में बदलाव के साथ ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट चल रही है। लिहाजा उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी मुलाकात ऐसे वक्त में हो रही है जब भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश यूनिट में असंतोष की ख़बरें आ रही हैं।

अपना दल (एस) की अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी गृहमंत्री शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद से एक बार फिर राजनीतिक गलियारे में चचार्एं शुरू हो गई हैं कि अनुप्रिया मोदी कैबिनेट में वापस शामिल हो सकती हैं। सूत्रों की मानें तो अनुप्रिया ने केंद्र के साथ उत्तर प्रदेश में भी संभावित मंत्रिमंडल विस्तार में अपना दल के प्रतिनिधित्व को लेकर अमित शाह से बात की। यूपी में जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रदेश के निगम और आयोग में पार्टी नेताओं को शामिल करने के लिए कहा। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleAnger after sedition FIR filed against Lakshadweep filmmaker Aisha Sultana over ‘biological weapons’ remarks in TV debate
Next article“कांग्रेस में ‘सोनिया माता’ को पूजने की परंपरा है”: अपने इस ट्वीट पर जमकर ट्रोल हुए यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह; यूजर ने पूछा- “मोदी जी की दलाली करने का क्या इनाम मिलता है आपको?”