बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में लूटेरों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ख़बरों के मुताबिक, यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बैंक से एक करोड़ 19 लाख की लूट को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा है कि इस वारदात को बाइक सवार पांच बदमाशों ने अंजाम दिया। बैंक खुलते ही लुटेरे परिसर में दाखिल हो गए और उन्होंने बैंक को अंदर से बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंककर्मियों और एक ग्राहक को बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। बदमाश ग्राहक के 44 हजार रुपए भी लूटकर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार सुबह 11 बजे घटित हुई।
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी असलहे लहराते हुए फरार हो गए। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और नाकेबंदी कर गहन जांच पड़ताल शुरू कराई गई है। पुलिस ने नाकाबंदी करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।
हाजीपुर: HDFC बैंक से एक करोड़ 19 लाख रुपये की लूट |
CCTV Footage of Bank Robbery pic.twitter.com/VQ5fyS4UCD— Zee Bihar Jharkhand (@ZeeBiharNews) June 10, 2021