कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। पीएमओ इंडिया की ओर से ट्वीट करके ये जानकारी दी गई है। हालांकि, ट्वीट में ये साफ नहीं किया गया है कि ये संबोधन किस बारे में होगा।
बता दें कि, लॉकडाउन के बाद अब देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। दिल्ली में आज से अनलॉक 2.0 शुरू होने जा रहा है। इस दौरान 50 फीसदी क्षमता के साथ मेट्रो चलेंगी और निजी और सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी कर्मचारियों के आने की इजाजत है। उधर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर सरकार की ओर से संभव कोशिश की जा रही है।
देश के ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग कोरोना का टीका लगवाएं। इसके अलावा लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल फोलो करने की अपील की जा रही है।
Prime Minister Shri @narendramodi will address the nation at 5 PM today, 7th June.
— PMO India (@PMOIndia) June 7, 2021