देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां आम लोगों को पर कहर बरपाया है। वहीं, स्वस्थ्य कर्मियों को भी अपना शिकार बनाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की मौत हो गई। वहीं, सिर्फ दिल्ली में 107 डॉक्टरों की कोरोना से मौत हुई है।
फाइल फोटोआइएमए ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए सबसे ज्यादा 107 डॉक्टरों की मौत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है। इसके बाद बिहार में 96 और उत्तर प्रदेश में 67 डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई है।
आइएमए के मुताबिक, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के बाद राजस्थान का नंबर आता है, जहां 43 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। वहीं, झारखंड में 39, तेलंगान और आंध्र प्रदेश में 32-32, गुजरात में 31 और पश्चिम बंगाल में 25 डॉक्टरों की जान गई है।
बता दें कि, आइएमए के मुताबिक, कोरोना महामारी की कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी।
Indian Medical Association (IMA) says 594 doctors died during the second wave of COVID-19 pic.twitter.com/rbFbwhgL55
— ANI (@ANI) June 2, 2021
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3207 मरीजों ने जान गंवाई है। भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,93,645 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 2,31,456 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।