कोरोना वायरस का कहर जारी: दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की गई जान, जानें किस राज्य में कितने डॉक्टरों की हुई मौत

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने हर तरफ कोहराम मचा रखा है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां आम लोगों को पर कहर बरपाया है। वहीं, स्वस्थ्य कर्मियों को भी अपना शिकार बनाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की मौत हो गई। वहीं, सिर्फ दिल्ली में 107 डॉक्‍टरों की कोरोना से मौत हुई है।

फाइल फोटो

आइएमए ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए सबसे ज्‍यादा 107 डॉक्‍टरों की मौत देश की राजधानी दिल्ली में हुई है। इसके बाद बिहार में 96 और उत्‍तर प्रदेश में 67 डॉक्‍टरों ने कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई है।

आइएमए के मुताबिक, दिल्‍ली, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के बाद राजस्‍थान का नंबर आता है, जहां 43 डॉक्‍टरों की जान जा चुकी है। वहीं, झारखंड में 39, तेलंगान और आंध्र प्रदेश में 32-32, गुजरात में 31 और पश्चिम बंगाल में 25 डॉक्‍टरों की जान गई है।

बता दें कि, आइएमए के मुताबिक, कोरोना महामारी की कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना की चपेट में आए 3207 मरीजों ने जान गंवाई है। भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,83,07,832 हो गई है। देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17,93,645 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 2,31,456 लोग महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Previous article“सर फेयरवेल तो करा दो… वो 12th B वाली नेहा को साड़ी में देखना था”: बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद पीएम मोदी के ट्वीट पर आए फनी कमेंट्स, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट; अधिक जानकारी के लिए cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleउत्तर प्रदेश के गोंडा में बड़ा हादसा: सिलेंडर फटने से चार बच्चों समेत 8 लोगों की मौत, सात घायल