मुंबई: पत्नी निशा रावल संग मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुए अभिनेता करण मेहरा को मिली जमानत

0

टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा को उनकी पत्नी व अभिनेत्री निशा रावल की घरेलू लड़ाई की शिकायत के बाद उनकी गिरफ्तारी के कुछ देर बाद मंगलवार सुबह उन्हें जमानत दे दी गई। गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण मेहरा का बयान दर्ज किया गया।

फाइल फोटो: सोशल मीडिया

इस घटना के बारे में बात करते हुए करण के दोस्त और सहयोगी अभिनेता रोहन मेहरा का कहना है कि उन्हें कभी नहीं पता था कि दंपति के बीच कोई समस्या है। समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन का कहना है, “वह अपनी पत्नी के प्यार में सिर पर सवार था। वे दोनों मेरे बहुत करीब हैं। हमने इंस्टाग्राम पर बात की है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई समस्या है। लेकिन कोई पति-पत्नी के बीच कोई समस्या है तो कह सकते हैं।”

रोहन का कहना है कि करण हिंसक व्यक्ति नहीं था। वह ऐसे नहीं थे। बिग बॉस पर भी उन्होंने कभी आवाज नहीं उठाई। उन्होंने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई। यह बहुत अजीब है। कोई यह नहीं कह सकता कि किसी की निजी जिंदगी में क्या चल रहा है। लेकिन उसने कभी ऐसा कुछ नहीं किया है। दोनों ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में साथ काम किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार रात गोरेगांव पुलिस स्टेशन में अभिनेता करण मेहरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। सोमवार रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और करण ने कथित तौर पर निशा रावल को मारा था। पिछले काफी दिनों से करण मेहरा और निशा रावल के बीच अनबन की खबरें आ रही थी।

Previous articleDevendra Fadnavis issues clarification amidst speculations over his meeting with Sharad Pawar; Sanjay Raut takes potshot at BJP leader
Next article“I Like you but not Alia Bhatt”: Archana Puran Singh of The Kapil Sharma Show faces criticism from Sushant Singh Rajput fans for endorsing Gully Boy actor’s video appeal