कोरोना से उबरने के बाद फिर बिगड़ी केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की तबीयत, AIIMS में भर्ती

0

केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली स्थित AIIMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

फाइल फोटो

दरअसल, कोरोना वायरस के संक्रमण से उबरने के बाद मंगलवार (1 जून) को उनकी तबीयत खराब हो गई। ऐसे में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, यह जानकारी एम्स के एक अधिकारी ने दी।

गौरतलब है कि, रमेश पोखरियाल निशंक 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 61 वर्षीय मंत्री कई दिनों तक चले इलाज के बाद वह रिकवर हुए थे, लेकिन एक बार फिर से उन्हें पोस्ट कोविड जटिलताओं से जूझना पड़ा है।

Previous articleबिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: दिनदहाड़े किडनैप हुए जदयू नेता का शव बरामद, पुलिस मामले की जांच में जुटी
Next articleदिल्ली: लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में तीन किसान गिरफ्तार