बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ अभिनेता रणदीप हुड्डा की अमर्यादित टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अब अभिनेता की गिरफ्तारी की मांग मोदी सरकार के मंत्री रामदास आठवले ने उठाई है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले ने मायावती के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी करने वाले अभिनेता रणदीप हुड्डा को जेल भेजने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि अभिनेता पर एससी-एसटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उन्हें सबक सिखाना जाना चाहिए। रामदास आठवले ने अमर्यादित कमेंट करने वाले अभिनेता पर बैन लगाने के लिए भी फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रामदास आठवले ने शनिवार को अपने बयान में कहा, “उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने जो अमर्यादित टिप्पणी की थी उस पर पूरी दुनिया थूक रही है और लोग हुड्डा को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।”
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, “रणदीप हुड्डा के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मामला बनता है। इसके तहत अभिनेता को जेल भेजा जाना जरूरी है। मायावती का इस तरह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यूएन ने भी रणदीप हुड्डा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे अंबेसडर के पद से हटा दिया है। फिल्म इंडस्ट्री को भी रणदीप हुड्डा जैसे घटिया मानसिकता वाले व्यक्ति पर बैन लगा देना चाहिए। रणदीप हुड्डा ने न केवल दलित समाज को, बल्कि पूरे महिला समाज को भी अपमानित किया है।”
गौरतलब है कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रणदीप हुड्डा का यह वीडियो नौ वर्ष पुराना बताया जा रहा है। एक मीडिया घराने द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह 43 सेकेंड का वीडियो है जिसे ट्विटर पर एक व्यक्ति ने साझा किया। इस वीडियो में हुड्डा ने एक चुटकुला सुनाया जिसे जातिवादी एवं कामुक बताया जा रहा है और वह दर्शकों के बीच अकेले हंस रहे हैं। नौ वर्ष बाद सोशल मीडिया पर इसकी आलोचना हो रही है कि ‘‘राधे’’ के अभिनेता ने एक शक्तिशाली महिला नेता और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ टिप्पणियां की हैं।
वायरल वीडियो में रणदीप हुड्डा ‘मैं बहुत गंदा मज़ाक कहने जा रहा हूं’ बोलकर पूर्व सीएम मायावती को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में रणदीप हु्ड्डा कहते हैं कि वह एक ‘डर्टी जोक’ सुनाएंगे। आगे रणदीप कहते हैं, ‘मिस मायावती 2 बच्चों के साथ गली में जा रही थीं। वहां खड़े एक व्यक्ति ने उनसे पूछा- क्या ये दोनों बच्चे जुड़वां हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा- नहीं, यह 4 साल का है और वह 8 साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’
Dear @UNEP @BonnConvention why this sexist and casteist @RandeepHooda is still your brand ambassador? He is a criminal. Listen this video. #ArresteRandeepHooda https://t.co/tRtcGqw0AQ
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 27, 2021
मायावती के बारे में अपनी इन टिप्पणियों को लेकर अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए है, लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। इसके साथ ही लोग रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं। वहीं, यूनाइटेड नेशन ने अभिनेता को जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (सीएमएस) के एंबेसडर के पद से हटा दिया है।