AIIMS Entrance Exam 2021 Postponed: AIIMS ने कोरोना वायरस के चलते स्थगित की BSc (ऑनर्स) नर्सिंग और MSc एंट्रेंस की परीक्षा, अधिक जानकारी के लिए aiimsexams.ac.in को करें फॉलो

0

AIIMS Entrance Exam 2021 Postponed: देश की राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग और एमएससी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस परीक्षा स्थगित कर दी है। यह फैसला कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में एम्स की तरफ से 25 मई को एक अधिसूचना भी जारी की गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए aiimsexams.ac.in को फॉलो कर सकते है।

AIIMS Entrance Exam 2021

M.SC कोर्स और B.SC (H) नर्सिंग की परीक्षा पहले 14 जून के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की संशोधित तिथि नियत समय में अधिसूचित की जाएगी। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “कोविड -19 के प्रकोप की स्थिति को देखते हुए एम्स के सक्षम प्राधिकारी ने जून 2021 में निर्धारित निम्नलिखित प्रवेश परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने का निर्णय लिया है।”

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, “इन परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा सही समय पर आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.ac.in पर की जाएगी।”

बता दें कि, एम्स ने बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के लिए अपना अंतिम पंजीकरण पूरा करने वाले उम्मीदवारों को 19 से 25 मई तक परीक्षा के लिए अपना पसंदीदा शहर चुनने की अनुमति दी थी। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने बेसिक पंजीकरण पूरा कर लिया था, लेकिन ऑनलाइन अंतिम पंजीकरण को पूरा नहीं कर पाए थे, उन्हें भी इस अवधि के दौरान प्रक्रिया को पूरा करने की अनुमति दी गई।

Previous article“हर बेतुकी बात का जवाब देना कोई आवश्यक नहीं होता”: बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रामदेव पर साधा निशाना
Next articleपत्नी सफा बेग की ब्लर फोटो पर ट्रोल करने वालों को इरफान पठान ने दिया करारा जवाब, ट्रोलर्स ने किए थे नफरतभरे कमेंट