देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह प्रभावित शहरों में से एक मुंबई में अब हालात सुधरने लगे हैं। प्रतिदिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है, इसके साथ ही प्रशासन भी लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि सिर्फ जरूरी काम के लिए ही घरों से निकला जाए। संक्रमण की चेन को तोड़ने में मुंबई पुलिस ने भी बढ़चढ़ कर प्रयास किए हैं। इस बीच, मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक यूजर के सवाल का जवाब देकर लोगों का दिल जीत लिया। पुणे पुलिस का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने पुलिस से सवाल किया, “सर, मेरा नाम सनी है, क्या मैं बाहर जा सकता हूँ?” मुंबई पुलिस ने इस शख्स को उसके नाम के हिसाब से जवाब देकर सभी का दिल जीत लिया है।
मुंबई पुलिस ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए, “सर, यदि आप वास्तव में सौर मंडल के केंद्र में वह तारा हैं, जिसके चारों ओर पृथ्वी और सौर मंडल के अन्य घटक घूमते हैं, तो हम आशा करते हैं कि आप उस जिम्मेदारी को महसूस करेंगे जो आप निभा रहे हैं। कृपया अपने आप को वायरस के संपर्क में लाकर इससे समझौता न करें।” मुंबई पुलिस ने “सनी” को “सुरक्षा की धूप” बनने की सलाह दी.
Sir, if you are truly that star at the centre of the solar system, around which Earth & the other components of solar system revolve, we hope you realise the responsibility you are shouldering! Don’t compromise it by exposing yourself to the virus please! Be the #SunshineOfSafety https://t.co/qxIYSkAeNU
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 24, 2021
मुंबई पुलिस का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक ट्विटर यूज़र ने मुंबई पुलिस के ट्वीट पर कमेंट किया, “मुंबई पुलिस की तरफ से जो कोई भी ट्वीट के जवाब दे रहा है, उनको सलाम है.. मैं कुछ समय से आपकी बुद्धिमत्ता का अनुसरण कर रहा हूं।”
एक अन्य यूज़र ने लिखा, ”मुंबई पुलिस की तरफ से रिप्लाई करने वाले इस शख्स को प्रमोशन मिलना चाहिए, उन्हें बढ़ावा देना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “जो कोई भी इस ट्विटर अकाउंट को हैंडल कर रहा है, उसकी शब्दावली अद्भुत है। कीप आईटी उप।” इसी तरह तमाम यूजर्स मुंबई पुलिस की तारीफ करते हुए जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
He won't go outside now. This handle is doing better job than many government officials.
— Prafull MBA CHAI WALA (@Prafull_mbachai) May 24, 2021
Sir aapka to alag hi SWAG hai
— Yogesh R Sawant (@Yogesh99Sawant) May 25, 2021
Whoever's writing these responses at Mumbai Police — kudos. I have been following your wit for a while. Very fun to read 🙂
— Rishabh Shah (@rishabh_shah92) May 24, 2021
Whoever handling this Twitter wonderful vocabulary ????
Keep it up ???? @MumbaiPolice— Nishant Morey – निशांत मोरे (@MoreyTalk) May 24, 2021