लॉकडाउन नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में एक युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने और पुलिस ने उसकी पिटाई करवाने वाले छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार (23 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”
सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।”
किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मास्क लगाए युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर रणबीर शर्मा को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। वीडियो के अनुसार, बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और पुलिस ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी।
The conduct of our officers should be guided by empathy, especially in these difficult times.
This cavalier attitude displayed by the Surajppur collector is unbecoming of an IAS officer and brings down the prestige and image of the IAS fraternity. pic.twitter.com/HZqUY9Sp4z
— Naveen Jindal (@MPNaveenJindal) May 23, 2021
वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, “आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था। आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”
कलेक्टर ने बयान में कहा, “इस महामारी की स्थिति में सूरजपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के हम सभी सरकारी कर्मचारी इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”