छत्तीसगढ़: युवक को थप्पड़ मारने और फोन तोड़ने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा पर एक्शन, सीएम भूपेश बघेल ने तत्काल प्रभाव से हटाया; वीडियो हुआ था वायरल

0

लॉकडाउन नियमों का कथित रूप से उल्लंघन करने के आरोप में एक युवक को बीच सड़क पर थप्पड़ मारने और पुलिस ने उसकी पिटाई करवाने वाले छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। युवक को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए।

रणबीर शर्मा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार (23 मई) को अपने ट्वीट में लिखा, “सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।”

सीएम ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है। इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।”

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, मास्क लगाए युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर रणबीर शर्मा को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया। वीडियो के अनुसार, बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और पुलिस ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी।

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, “आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था। आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।”

कलेक्टर ने बयान में कहा, “इस महामारी की स्थिति में सूरजपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार के हम सभी सरकारी कर्मचारी इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

Previous articleहत्या मामले में आरोपी पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने रखा था 1 लाख रुपये का इनाम
Next articleअयोध्या: पारिवारिक विवाद में तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार