“मोदी जी, जब लोग मर रहे थे तब आप बंगाल में ‘दीदी ओ दीदी’ कर रहे थे, अब आपकी इस झूठी संवेदना और नकली आंसुओं को देश अच्छी तरह समझता है”: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से मरने वालों को दी श्रद्धांजलि तो पूर्व IAS अधिकारी ने कसा तंज

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (21 मई) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डॉक्टरों से बातचीत की। डॉक्टरों से बातचीत करते हुए पीएम मोदी भावुक हो उठे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भावुक होने पर पूर्व IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि जब लोग मर रहे थे तब आप दीदी ओ दीदी कर रहे थे।

पीएम मोदी
फाइल फोटो

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया और उनपर तंज कसते हुए लिखा, “मोदी जी, जब लोग मर रहे थे तब आप बंगाल में ‘दीदी ओ दीदी’ कर रहे थे, भीड़ देखकर उत्साहित हो रहे थे, अब आपकी इस झूठी संवेदना और नक़ली आंसुओं को देश अच्छी तरह समझता है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती।”

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि जब सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी पर निशाना साधा हो। इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी का एक अन्य वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा था, “DMs को सम्बोधित करते समय PM मोदी ने ये क्या कह दिया-‘तेजी से पॉजिटिव केस की संख्या बढ़े’, इस संकल्प के साथ काम करना है l जुबान फ़िसलने का मामला हो सकता हैl”

जिस वीडियो को पूर्व IAS अधिकारी ने शेयर किया है उसनें पीएम मोदी कह रह है, “संकल्प के साथ एक-एक गांव को कोरोना से बचाना है, इस मंत्र को लेकर आप लोग आगे बढ़े। और तेजी से रिकवरी रेट बढ़े, तेजी से पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़े। तेजी से टेस्ट ज्यादा हो। इन सभी बातों पर बल देते हुए हम सफलता दी दिशा में एक भी प्रयास ना छोड़े।”

Previous articleTelangana TS SSC Class 10th Results 2021 Released: तेलंगाना 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी, bse.telangana.gov.in पर जाकर करें चेक
Next articleAcquitted in rape case, Tarun Tejpal pays profound tribute to lawyer, who died due to COVID complications