मशहूर गायक अरिजीत सिंह की मां का 52 साल ही उम्र में निधन, कोरोना पॉजिटिव आने के बाद चल रहा था इलाज

0

मशहूर गायक अरिजीत सिंह की मां अदिति सिंह का गुरुवार (20 मई) को मस्तिष्काघात के कारण निधन हो गया है। वह 52 वर्ष की थीं और कोलकाता के एक अस्पताल में कोविड-19 का इलाज करा रहीं थीं। कुछ दिन पहले ही अरिजीत सिंह की मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

अरिजीत सिंह

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल की ओर से जारी एक वक्तव्य के मुताबिक, अदिति सिंह की कोविड रिपोर्ट सोमवार को निगेटिव आई थी, लेकिन बुधवार रात करीब 11 बजे उन्हें मस्तिष्काघात हुआ और उनका निधन हो गया। कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था और ईसीएमओ पद्धति पर रखा गया था। सोमवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन मस्तिष्काघात के कारण उनका निधन हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 20 मई की सुबह 11 बजे से अरिजीत की मां की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी। वहीं, कुछ दिन पहले ही अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी और फिल्ममेकर श्रीजीत मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अरिजीत की मां की हेल्थ के बारे में जानकारी दी थी और बताया था कि उन्हें A- ब्लड की सख्त जरूरत है।

गौरतलब है कि, कोरोना वायरस की महामारी में बहुत से लोगों ने अपनों को खो दिया है। इनमें देश की कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं। बॉलीवुड के भी बहुत से सितारे हैं जो कोरोना वायरस में अपनी और अपनों की जान गवां चुके हैं।

Previous articleCBSE 12th Board Exams 2021: सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं पर क्या लेगा निर्णय? परीक्षा रद्द करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर; अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.gov.in को करें फॉलो
Next articleAll India Muslim Personal Law Board Secretary Zafaryab Jilani suffers brain hemorrhage, admitted to Lucknow hospital