मध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक ने मरीजों के लिए शुरु की निशुल्क एंबुलेंस सेवा, स्थानिय लोगों को मिलेगी सुविधा; जल्द होगी वेंटिलेटर की व्यवस्था

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना महामारी में मरीजों की मदद के लिए सरकार के साथ आम लोग भी आगे आ रहे हैं। इस बीच, मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से कांग्रेस विधायक निलय डागा भी फंट्र लाइन वर्कर और गंभीर मरीजो की सेवा में आगे आए हैं। उन्होंने 22 लाख रुपये की लागत वाली एंबुलेंस मरीजों को बैतूल से अन्यत्र ले जाने के लिए उपलब्ध कराई है।

मध्य प्रदेश
फोटो: IANS

कांग्रेस विधायक डागा ने अपने पिता विनोद डागा की याद में डागा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरु की है। इस एंबुलेंस से गंभीर रुप से बीमार मरीजों को अस्पतालों तक ले जाया जाएगा। इस एंबुलेंस सर्व सुविधा युक्त है और मरीजों केा अस्पतालों तक ले जाने के लिए उपलब्ध रहेगी। इस एंबलेंस का संचालन डागा हाउस से किया जाएगा।

विधायक डागा ने बताया कि एंबुलेंस बैतूल तहसील क्षेत्र में संचालित की जाएगी। फिलहाल इसमें वेंटिलेटर की व्यवस्था नहीं है, लेकिन जल्दी ही वेंटिलेटर सहित बायपेप मशीन भी लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है। (इंपुट: IANS के साथ)

Previous articleZee News anchor Sudhir Chaudhary tests positive for COVID-19
Next articleVirat Kohli reportedly donates Rs. 6.77 lakh to help former cricketer’s mother, battling COVID complications