“इस्लाम में महिलाओं की जगह मर्द के पैरों में होती है”: यूजर के इस कमेंट पर भड़कीं अभिनेत्री गौहर खान; दिया करारा जवाब

0

बॉलीवुड फिल्मो एवं टीवी सीरिअल की अभिनेत्री गौहर खान ने पति जैद दरबार संग हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जिसमें वह अपने पति के साथ मस्ती करती नजर आ रहीं है। इस वीडियो में गौहर पति के पैरों पर लेटीं नजर आ रहीं थीं। जिसके बाद कुछ लोग उन्हें नसीहत देते हुए ट्रोल करने लगे। अभिनेत्री भी चुप नहीं बैठीं और उन्होंने कुछ ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दिया।

गौहर खान

गौहर ने जो वीडियो साझा किया था उसमें वो जैद के पैरों पर आराम करतीं और बातें करतीं नजर आ रहीं थीं। बैकग्राउंड में म्यूजिक चल रहा है और गौहर वीडियो बना रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक प्यार ऐसा..हाहाहाहा’। उनके इस वीडियो पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। किसी ने दिल तो किसी ने फायर इमोजी पोस्ट कर जैद और गौहर के मस्ती भरे वीडियो को पसंद किया। इस बीच, एक यूजर ने गौहर के इस वीडियो पर ट्रोल करते हुए धर्म से जुड़ा एक कॉमेंट किया, जिसको एक्ट्रेस ने केवल जवाब ही नहीं दिया, बल्कि ब्लॉक भी कर दिया।

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि इस्लाम में पुरुष डॉमिनेट करते हैं और महिलाओं की जगह पैरों में होती है। गौहर खान को शख्स का ये कमेंट बिल्कुल भी सही नहीं लगा और उन्होंने जवाब देते हुए लिखा, ‘नहीं इसे दोस्ती, प्यार, साथ और आराम कहते हैं। इस्लाम में औरतों को ना पुरुष से ऊपर बताया गया है और ना ही नीचे बल्कि वो पुरुष के बराबर होती हैं जिससे वो उसके दिल के करीब रह सकें। कुछ बोलने से पहले सीखो’।

गौहर खान ने एक और कमेंट करते हुए लिखा, “यह हारा हुआ इंसान, किसी भी तरह की अच्छाई और इज्जतदार जवाब के काबिल नहीं है। ब्लॉक”। अब फैंस ने गौहर के इस कदम की तारीफ की और शख्स के कमेंट को घटिया बताया।

Previous articleBJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले- यह समय तीन सवालों के जवाब ढूंढने का है, पर सरकार के पास तैयारी एक की भी नहीं है
Next articleकोरोना स्ट्रेन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर भड़का सिंगापुर, विदेश मंत्री एस. जयशंकर को देनी पड़ी सफाई