नारद स्टिंग मामला: मंत्रियों की गिरफ्तारी के खिलाफ CBI दफ्तर पहुंची सीएम ममता बनर्जी, कहा- मुझे भी गिरफ्तार करो

0

पश्चिम बंगाल के मंत्री फरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी को नारद स्टिंग ऑपरेशन से जुड़े मामले में सोमवार को कोलकाता में सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। ममता बनर्जी अपने मंत्रियों और विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में कोलकाता के सीबीआई दफ्तर पहुंच गई। ममता बनर्जी ने सीबीआई अधिकारियों को कहा है कि उनको भी गिरफ्तार किया जाए। सीबीआई के इस कदम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरी तरह से गलत बताया है और राजनीतिक बदले की कार्रवाई कहा है।

ममता बनर्जी
फोटो: ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नारद स्टिंग मामले में जांच के तहत आज सुबह तृणमूल कांग्रेस के दो मंत्रियों और एक विधायक के अलावा पूर्व मंत्री शोभन चटर्जी को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के निजाम पैलेस स्थित कार्यालय ले जाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय बलों के साथ सीबीआई की एक टीम सोमवार सुबह हाकिम के चेतला आवास पर पहुंची और उन्हें जांच एजेंसी के कार्यालय ले गई।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ममता बनर्जी अपने वकील के साथ CBI के दफ्तर पहुंची थी। सीबीआई दफ्तर में मौजूद उनके वकील ने बताया कि ममता बनर्जी ने यहां अफसरों को कहा, अगर आप इन चार नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हैं तो मुझे भी गिरफ्तार करें, राज्य सरकार या कोर्ट के नोटिस के बिना ये गिरफ्तारी नहीं हो सकती हैं, अगर फिर भी गिरफ्तार करते हैं तो मुझे भी गिरफ्तार किया जाए।

राज्य के परिवहन और आवास मंत्री हाकिम ने दावा किया, ‘‘सीबीआई ने नारद मामले में मुझे गिरफ्तार किया है, हम अदालत में इस मामले को ले जाएंगे।’’ राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने हाल में हाकिम, मित्रा और मुखर्जी समेत तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी दे दी थी।

Previous article“अपने लोगों से ज्यादा विदेशों को दी कोरोना वैक्सीन”: UN में भारतीय प्रतिनिधि का वीडियो शेयर कर यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Next articleवरिष्ठ टीवी पत्रकार अंजन बंदोपाध्याय का कोरोना वायरस से निधन, सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक