उत्तर प्रदेश में फिर मिलीं रेत में दफन लाशें: प्रयागराज में गंगा नदी किनारे रेत में दबे मिले सैकड़ों शव; बांस-बिस्तर देख कांप उठेगी रुह

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से हो रही मौतों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नही ले रही हैं। उत्तर प्रदेश के कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, गाजीपुर, रायबरेली और बलिया के बाद अब प्रयागराज में भी गंगा किनारे रेत में सैकड़ों की संख्या में लाशें दफन मिलीं हैं। इस मामले को पहले तो प्रशासन ने नकारा लेकिन फाफामऊ के पास बड़ी संख्या में रेत के नीचे दफनाए गए शवों मिलने का खुलासा हुआ है। वहीं, इस मामले को लेकर योगी सरकार एक बार फिर से विपक्ष के निशाने पर आ गई है।

प्रयागराज
फोटो: सोशल मीडिया

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगा नदी के किनारे रेत में सैकड़ों की संख्या में शव दफन मिले हैं। प्रयागराज जिले में गंगा किनारे का यह दृश्य विचलित करने वाला है। हवा चलने से रेत हटी तो बालू में दफन किए गए शव दिखने लगे। सैकड़ों की संख्या में शव गंगा किनारे दफनाए गए थे। माना जा रहा है कि लकड़ी और धन की कमी के कारण इन शवों को यहां दफन किया गया था।

इस ख़बर के सामने आते ही यूपी सरकार के निर्देश के बाद प्रयागराज पुलिस ने भी नदियों के किनारे गोताखोरों की टीम लगा दी है। इसके साथ ही लगातार पुलिस ने नदियों में अपनी निगरानी बढ़ा दी है। नाविकों को भी तमाम जगहों पर तैनात किया गया है ताकि कोई शव प्रवाह न कर सके। इसके साथ ही कई जगह पर NDRF की भी तैनात होनी शुरू हो चुकी है।

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “प्रयागराज इस खबर से आपकी रूह काँप जायेगी हज़ारों मजबूर लोग अपने परिजनों का अंतिम संस्कार हिंदू प्रथा के अनुसार करना चाहते थे,उनसे लकड़ी के ज़्यादा पैसे माँगे गये पैसे नही थे तो क्या करते बेबस होकर शव ज़मीन में गाड़ दिया, ये है यूपी की ज़मीनी हक़ीक़त FIR से इसे दबाया नही जा सकता”

Previous articleकेंद्र की COVID-19 पैनल से टॉप वायरोलॉजिस्ट शाहीद जमील ने वैज्ञानिक सलाहकार ग्रुप से दिया इस्तीफा, कुछ दिनों पहले न्यूयॉर्क टाइम्स में लेख लिखकर महामारी से निपटने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की थी
Next article“अपने लोगों से ज्यादा विदेशों को दी कोरोना वैक्सीन”: UN में भारतीय प्रतिनिधि का वीडियो शेयर कर यशवंत सिन्हा ने पीएम मोदी पर साधा निशाना