इजरायल और फलस्तीन के मुद्दे पर प्रियंका चोपड़ा की चुप्पी को लेकर यूजर ने उठाए सवाल, यास्मिन अल मसरी ने अभिनेत्री का बचाव करते हुए दिया जवाब

0

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस वक्त जंग छिड़ी हुई है। दोनों देशों के समर्थन में सोशल मीडिया पर अलग-अलग गुट बंटे हुए हैं। कुछ लोग इजरायल के समर्थन में अपनी बातें रख रहे है तो कुछ लोग फलस्‍तीन के समर्थन में बातें कर रहे हैं। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा ने इन दोनों देशों के बीच हो रही हिंसा के मुद्दे को लेकर अभी तक अपनी कोई प्रतिक्रियां नहीं दी है, जिसको लेकर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। वहीं, अभिनेत्री और अपनी दोस्त का बचाव करते हुए ‘क्वानटिको’ को-स्टार यासमीन अल मसरी ने यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने एक सोशल मीडिया यूजर को जवाब देते हुए कहा कि मेरी दोस्त इस समय अपने देश को बचाने में जुटी है।

प्रियंका चोपड़ा

दरअसल, एक यूजर ने उनसे पूछते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “#TogetherWithPalestine आपकी दोस्त जो यूएन गुडविल एम्बेस्डर है वह इस मुद्दे पर चुप है? मैंने हमेशा समर्थन किया है और उनका बहुत फैन रहा हूं। सिनेमा में उनकी फिल्में देखीं और अब उन्होंने #IsraelTerrorist पर चुप्पी साध रखी है।”

इसका जवाब देते हुए यासमीन ने अपने ट्वीट में लिखा, “बेबी करीब 2 मिलियन लोग भारत में खतरनाक वायरस से हर रोज स्ट्रगल कर रहे हैं। मेरी दोस्त अपने देश को बचाने में जुटी जुटी है। क्या तुम्हारे लिए केवल उसका यह करना ही काफी नहीं है? यह उसकी इंसानियत नहीं दिख रही है? दोस्ती को कोई खत्म नहीं कर सकता।” इसके साथ ही यासमीन यासमीन ने हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाई है।

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रियंका चोपड़ा की इजरायल-फिलिस्तीन संघर्ष पर चुप्पी साधे रखने पर सवाल खड़े किए हैं।दूसरी ओर, प्रियंका कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच कोविड -19 राहत के लिए धन जुटाने में शामिल रही हैं।

इजरायल और फिलिस्तीन हिंसा पर कई हॉलीवुड एक्टर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है। इजरायल डिफेंस फोर्सेस में कार्यरत रह चुकीं एक्ट्रेस गैल गडॉट, मॉडल जीजी हदीद और एक्टर मार्क रफ्फैलो ने फिलिस्तीनियन परिवार के वीडियोज पर दुख व्यक्त किया है।

दोनों देशों के समर्थन में सोशल मीडिया पर अलग-अलग गुट बंटे हुए हैं। कुछ लोग इजरायल के समर्थन में अपनी बातें रख रहे है तो कुछ लोग फलस्‍तीन के समर्थन में बातें कर रहे हैं।

Previous article“जो कहता था गंगा ने बुलाया है, उसने मां गंगा को रुलाया है”: गंगा नदी में शवों के मिलने को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
Next articleगुलाम नबी आजाद ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, वैक्सीन की सप्लाई बढ़ाने पर दिए सुझाव