केन्द्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड विभाग के महानिदेशक एवं वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी मोहम्मद जावेद अख्तर का शुक्रवार को निधन हो गया। वो 59 साल के थे और कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्हें राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आईपीसी अधिकारी ने शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली।
आईपीएस संगठन ने एक ट्वीट कर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश कैडर के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद जावेद अख्तर के असामयिक निधन से हम बहुत दुखी हैं। कोविड-19 से उनकी मौत हो गयी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।’’
We are deeply grieved by the untimely demise of Sh Mohd Jawed Akhtar IPS (UP 1986), DG Fire Services , Civil Defence & Home Guards. He succumbed to #Covid19. May his soul rest in peace. pic.twitter.com/5Qdug7UBWH
— IPS Association (@IPS_Association) May 14, 2021
1986 बैच के आईपीएस अधिकारी अख्तर को पिछले वर्ष अगस्त में ही अग्निशमन, नागरिक सुरक्षा और होम गार्ड विभाग का महानिदेशक नियुक्त किया गया था। वह जुलाई में सेवानिवृत होने वाले थे। इससे पहले अख्तर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में विशेष महानिदेशक के पद पर थे।