CBSE Class 12th Board Exams 2021: CBSE का स्पष्टीकरण- कक्षा 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा के बारे में अभी नहीं हुआ कोई निर्णय; अधिक जानकारी के लिए छात्र cbse.gov.in को करें फॉलो

0

CBSE Class 12th Board Exams 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार (14 मई) को कहा कि 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षा को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए छात्रों एवं अभिभावकों का एक वर्ग इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in को फॉलो कर सकते हैं।

CBSE Class 12th Board Exams 2021
फाइल फोटो

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि 12वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर ऐसा (रद्द करने संबंधी) कोई फैसला नहीं लिया गया है जिसके बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस मामले में कोई फैसला लिये जाने पर इसकी अधिकारिक रूप से जानकारी दी जायेगी।’’

अधिकारी इस संबंध में उन सवालों पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे जिसमें 12वीं बोर्ड परीक्षा लिये जाने या रद्द किये जाने की संभावना के बारे में पूछा गया था। हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण छात्रों एवं अभिभावकों का एक वर्ग इस परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि, बोर्ड ने कोरोना महामारी के मद्देनजर 14 अप्रैल को 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने और 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की थी। इस बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई्र एक उच्च स्तरीय बैठक में फैसला किया गया था। बोर्ड परीक्षा आमतौर पर हर साल फरवरी-मार्च महीने में आयोजित की जाती है जबकि इस साल इसका कार्यक्रम 4 मई से शुरू हो रहा था।

बोर्ड ने कहा था कि 12वीं बोर्ड परीक्षा स्थगित की जाती है और इसकी समीक्षा 1 जून के बाद की जायेगी तथा छात्रों को कम से कम 15 दिन पहले परीक्षा के बारे में नोटिस दिया जायेगा।

वहीं, सीबीएसई ने इसी महीने 10वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में अंक देने की नीति की घोषणा की थी। इसके तहत प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन तथा 80 अंक वर्ष में हुए विभिन्न टेस्ट या परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर दिये जायेंगे।

Previous articleगोवा के सरकारी अस्‍पताल में ऑक्सीजन की कमी से 13 और कोरोना मरीजों की मौत, चार दिन में 75 की गई जान
Next articleFormer India cricketer Irfan Pathan shuts up pro-BJP actor Kangana Ranaut on carnage in Palestine; South Africa’s Kagiso Rabada, Afghanistan’s Rashid Khan take bold stand