कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संकट को लेकर गुरुवार (13 मई) को एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि टीका, ऑक्सीजन और दवाइयों की तरह ही प्रधानमंत्री भी गायब हैं और केवल इधर-उधर तस्वीरों में ही दिख रहे हैं।
राहुल गांधी ट्वीट कर कहा, “वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ प्रधानमंत्री भी गायब हैं। बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर जीएसटी और यहां वहां पीएम के फोटो।”
वैक्सीन, ऑक्सीजन और दवाओं के साथ PM भी ग़ायब हैं।
बचे हैं तो बस सेंट्रल विस्टा, दवाओं पर GST और यहाँ-वहाँ PM के फ़ोटो।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 13, 2021
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, “बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं। इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे? जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।”
बार-बार दुखद समाचार आते जा रहे हैं। बुनियादी समस्याएँ अभी तक सुलझाई नहीं गयी हैं।
इस महामारी में केंद्र सरकार की क्रूरता को हमारे देशवासी कब तक झेलेंगे?
जिनकी जवाबदेही है, वे कहीं छुपे बैठे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2021
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद कोविड के टीके, ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने मोदी सरकार की महत्वपूर्ण परियोजना सेंट्रल विस्टा पर भी सवाल उठाया था। राहुल गांधी बीते कई दिनों से पीएम मोदी पर लगातार हमलावर हैं।
इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को खत लिखकर सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक लगाने की मांग की थी। विपक्षी नेताओं ने मांग की है कि केंद्र सरकार को कोरोना काल में इस प्रोजेक्ट पर रोक लगाकर वैक्सीन की सप्लाई और अस्पतालों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खर्च बढ़ाना चाहिए।
बता दें कि, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत इंडिया गेट के आसपास के पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण होना है, साथ ही केंद्र सरकार के कामकाज से जुड़े नए दफ्तरों का निर्माण होना है। इसके तहत नया संसद भवन और पीएम आवास आदि का निर्माण हो रहा है। महामारी के वक्त जब लोग इलाज के लिए तड़प रहे हैं, ऐसे वक्त में इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर विपक्ष आपत्ति जता रहे है।