“ये है पक्के वाले अंधभक्त”: कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी के समर्थन में ट्वीट कर बुरी तरह ट्रोल हुए अभिनेता गजेंद्र चौहान

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है। कोरोना संकट पर जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता गजेंद्र चौहान ने पीएम मोदी के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। लोग उनकी आलोचना करते हुए जमकर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे है।

गजेंद्र चौहान
फाइल फोटो

दरअसल, अभिनेता गजेंद्र चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हुए हाल ही अपने एक ट्वीट में लिखा, “गाय भले ही अपने मालिक से नाराज हो..लेकिन रूठकर कभी कसाई के घर नहीं जाती..! इसलिए हम मोदी जी के साथ ही हैं।”

गजेंद्र चौहान का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा, वह अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं।

एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “अंधभक्त गज्जू… तुम्हारे हिन्दू सम्राट हिन्दुओ की ही रक्षा नही कर पा रहे सब श्मशान को जा रहे है!” एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “गधा भले ही अपने मालिक से नाराज हो.. लेकिन रूठकर कभी मालिक से दूर नहीं जाती..! इसलिए अंधभक्त मोदी जी के साथ ही हैं।”

एक यूजर ने लिखा, “शर्म नहीं आती होगी न? आप को भारत में मेरी उम्र के ज्यादातर लोग आपके महाभारत में युधिष्ठिर के किरदार के लिए जानते हैं। क्या आप उस महान व्यक्तित्व से कुछ भी न सीख सके? या द्वापर से कलयुग तक के सफर का ह्रास आपके व्यक्तित्व में दिख रहा है?”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब गुलामी की आदत हो जाती है, तो अच्छे अच्छों की भाषा यही हो जाती है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सर कुत्ते भी….मालिक कितनी लात मार ले कभी नहीं साथ छोड़ते क्योंकि वो उन्हीं के टुकड़ों पर पलते हैं..!” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स गजेंद्र चौहान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट

गौरतलब है कि, कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।

Previous articleकोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की फोटो पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कसा तंज, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने किया पलटवार
Next articleमनीष सिसोदिया बोले- भारत बायोटेक ने दिल्ली को अतिरिक्त वैक्सीन देने से किया इनकार, 100 से ज्यादा सेंटर करने पड़े बंद