Lucknow University Results: लखनऊ विश्वविद्यालय ने विभिन्न MA प्रोग्राम्स के परिणाम किए जारी, lkouniv.ac.in पर ऐसे करें चेक

0

Lucknow University Announces Results Of Different MA Programmes: लखनऊ विश्वविद्यालय ने एमए वेस्टर्न हिस्ट्री और अप्लाइड इकोनॉमिक्स के छात्रों के लिए तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड की जांच कर सकते हैं।

Lucknow University Results

इससे पहले 9 मई को विश्वविद्यालय ने चार प्रोग्राम्स- जनसंख्या शिक्षा, ग्रामीण विकास, एआईएच ग्रुप बी, ट्रैवल और टूरिज्म मैनेजमेंट के लिए एमए थर्ड सेमेस्टर के परिणामों की घोषणा की थी। विश्वविद्यालय ने शास्त्री थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया था।

इस बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने कहा है कि बीए और बीएससी तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के छात्रों के परिणाम में देरी हुई है क्योंकि उनके इंटरनल मार्क्स जमा नहीं किए जा सके हैं।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, बीए और बीएससी तृतीय और पांचवें सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम तैयार किए जा चुके हैं और हर विभाग से इंटरनल मार्क्स प्राप्त होते ही रिजल्ट घोषित कर दिया जाएंगा। बयान में कहा गया कि, रिजल्ट जारी होने में देरी कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण हुई है, क्योंकि इससे परिणाम विभाग का दैनिक कार्य प्रभावित हुआ है।

ऐसे चेक करें रिजल्ट:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जाएँ।
  • उसके बाद रिजल्ट के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपनी आईडी या यूनिवर्सिटी का रोल नंबर डालें।
  • अब रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।
  • सेमेस्टर परीक्षा की मार्कशीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
Previous article“Where are they now? Back to city sewer?”: Subramanian Swamy takes potshot at supporters of PM Modi in praise of ‘model CM’ Uddhav Thackeray
Next articleAAP MLA Dilip Pandey alleges harassment from Delhi Police for ‘helping victims’ during pandemic; Delhi Police say they are following high court order