सब टीवी पर प्रसारित होने वाला प्रसिद्ध एवं लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री मुनमुन दत्ता ने SC/ST समुदाय के लिए अपने एक वीडियो में ऐसी बात कह दी कि लोग उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लग गए। हालांकि, विवाद बढ़ता देख मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग ली है।
दरअसल, मुनमुन दत्ता ने अपना एक मेकअप वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने मस्कारा, लिप टिंट और ब्लश लगाया है। क्योंकि वो यूट्यूब पर आने वाली हैं और वो अच्छी दिखना चाहती हैं। इसके बाद उन्होंने एक जाति का नाम लेकर कहा था कि वो उनकी तरह नहीं दिखना चाहती हैं। अभिनेत्री के इस कमेंट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया है। उनके इस बयान के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं, ट्विटर पर #ArrestMunmunDutta ट्रेंड करने लगा हालांकि, अपनी गलती का एहसास होते ही मुनमुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया और माफी मांग ली।
This is Munmun Dutta, popularly known as Babita , at most famous TV serial Taarak Mehta…
She has a lot of fame & millions of people know her. All age groups, especially youth.
She Openly Using Casteist slur “bhangi” which is unconstitutional and Comes under SC/ST act. 1/2 pic.twitter.com/cB8gKsBbjG
— Ritesh (@outcastritesh) May 10, 2021
मुनमुन दत्ता ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह एक वीडियो के संदर्भ में हैं, जिसे मैंने कल पोस्ट किया था। इसमें मेरे द्वारा इस्तेमाल किए गए एक शब्द का गलत अर्थ लगाया गया है। यह अपमान, धमकी या किसी की भावानओं को चोट पहुंचाने के इरादे से कभी नहीं किया गया था। मेरी भाषा की सीमाओं के कारण, मुझे शब्द के अर्थ को लेकर सही जानकारी नहीं थी। एक बार जब मुझे इस शब्द के बारे में जानकारी दी गई तो मैंने तुरंत उसे वहां से निकाल दिया।’
मुनमुन दत्ता ने आगे लिखा, ‘मैं हर जाति, पंथ और लिंग के व्यक्ति का सम्मान करती हूं और हमारे देश और समाज के निर्माण में उनके योगदान को स्वीकार करती हूं। इस शब्द के उपयोग से जिस किसी का भी दिल दुखा है, मैं उससे माफी मांगती हूं और मुझे इसका वाकई अफसोस है।’
— Munmun Dutta (@moonstar4u) May 10, 2021