इंस्टाग्राम ने कंगना रनौत की कोरोना से जुड़ी पोस्ट को किया डिलीट, अभिनेत्री का फूटा गुस्सा

0

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने रविवार को आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम ने उनका पोस्ट को डिलीट कर दिया है, जिसमें उन्होंने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। कंगना ने इंस्टाग्राम पर व्यंग्यात्मक चुटकी लेते हुए कहा कि इंस्टा एक कोविड फैन क्लब में शामिल है।

कंगना रनौत

अभिनेत्री ने रविवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “इंस्टाग्राम ने मेरी वो पोस्ट डिलीट कर दी है जिसमें मैंने कोव‍िड को खत्म कर देने की बात कही थी क्योंकि कुछ लोगों को दुख हुआ था, मतलब आतंकवादी और कम्युनिस्ट्स को सहानुभूति देने वालों के बारे में सुना था ट्व‍िटर पर लेक‍िन कोव‍िड फैन क्लब…ऑसम…. इंस्टा पर दो ही दिन हुए हैं लेक‍िन अब नहीं लगता कि एक हफ्ते से ज्यादा यहां ट‍िक पाउंगी।”

बता दें कि, कंगना ने शनिवार (8 मई) को यह खबर साझा की थी कि उन्होंने कोविड 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है और खुद को आईसोलेट कर लिया है। इससे पहले भी कई विवादित ट्वीट करने की वजह से कंगना का ट्वीटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया है।

कंगना रनौत ने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर के साथ इसे मामूली फ्लू बताते हुए कहा था, “पिछले कुछ दिनों से मैं थकान और कमजोरी महसूस कर रही थी और मेरी आंखों में हल्की जलन हो रही थी। हिमाचल जाने की उम्मीद में कल मैंने अपना टेस्ट कराया था और आज इसका रिजल्ट आया है। मैं कोविड पॉजिटिव हूं। मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। मुझे बिल्कुल भी नहीं पता था कि यह वायरस मेरे शरीर में है। अब मुझे पता है मैं इसे खत्म कर दूंगी।”

कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा था, “अगर आप डर गए तो यह आपको और डराएगा। आइए इस कोरोना वायरस को खत्म करें। यह कुछ भी नहीं है एक मामूली सा फ्लू है। जिसे बहुत अधिक दबाया गया था और अब ये कुछ लोगों पर है। हर हर महादेव।”

बता दें कि, ट्विटर ने पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर किए गए कंगना रनौत के ट्वीट्स पर उनका अकाउंट स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इससे पहले रंगोली का ट्विटर एकाउंट भी कुछ महीने पहले सस्पेंड किया जा चुका है। कंगना रनौत ट्वीटर से सस्पेंड किए जाने के बाद जहां लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं।

Previous articleTNPSC Departmental Exam Result 2021 Released: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने जारी किया विभागीय परीक्षा का परिणाम, tnpsc.gov.in पर जाकर ऐसे करें चेक
Next articleदिल्ली पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस किया जारी, छत्रसाल स्टेडियम में हुई हत्या के मामले में हैं फरार