कोरोना वायरस: दिल्ली में लॉकडाउन 17 मई तक बढ़ाया गया, कल से मेट्रो भी नहीं चलेगी

0

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। दिल्ली में लॉकडाउन अब 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कल से अब दिल्ली में मेट्रो भी नहीं चलेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी

सीएम केजरीवाल ने बताया कि सोमवार 17 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया दिया गया है। साथ ही इसे और सख्त भी किया जा रहा है। सोमवार से दिल्ली मे मेट्रो का परिचालन भी बंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब दिल्ली में बहुत तेज़ी से कोरोना के मामले बढ़े तो 20 अप्रैल को मजबूरी में दिल्ली में लॉकडाउन लगाना पड़ा था, क्योंकि मामले लगातार बढ़ते जा रहे थे, कुछ अन्य कारणों की वजह से पॉजिटिविटी रेट 35% तक आ गया था।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 26 अप्रैल के बाद क्योंकि लॉकडाउन लगाया था, केस कम होने शुरू हुए, अब 23-24% पॉजिटिविटी रेट आ गया है। उन्होंने कहा कि सब लोगों ने बहुत सहयोग किया जिसकी वजह से यह हो पाया है। इस लॉकडाउन के दौरान हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर काम किया कई जगह ऑक्सीजन बैड तैयार किए गए।

Previous article“भारत नेहरू-गांधी द्वारा बनाई गई व्यवस्था के सहारे”: कोरोना महामारी से निपटने के लिए शिवसेना ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, पूछा- सरकार क्यों नहीं रोक रही सेंट्रल विस्टा परियोजना?
Next articleजब अभिषेक बच्चन से फैन ने कहा- ‘आप अपने पिता अमिताभ बच्चन से बेहतर एक्टर हैं’, अभिनेता ने भी दिलचस्प अंदाज में दिया जवाब