बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हाल ही में रिलीज हुई है, इसे लेकर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। इस बीच, एक यूजर ने अभिषेक की तारीफ करते हुए उन्हें पिता अमिताभ बच्चन से भी बेहतर अभिनेता करार दे दिया। यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने भी बड़े दिलचस्प अंदाज में जवाब दिया।

दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने शनिवार (8 मई) को अभिषेक बच्चन को टैग करते हुए लिखा, ”फिल्म ”द बिग बुल’ को देखकर मुझे लगता है कि जब अभिनय की बात आती है तो आप बिग बी (अमिताभ बच्चन) से बेहतर हैं। आप पर कृपा हो गुरु भाई।”
यूजर के इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा, “आपकी तारीफ के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद सर। लेकिन कोई भी, कोई भी उनसे (अमिताभ बच्चन) बेहतर नहीं हो सकता।”
Thank you very much for your compliment sir. But nobody, NOBODY can be better than him. ????????
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 8, 2021
उस शख्स ने वापस रिप्लाई करते हुए लिखा, उसने संजय दत्त के साथ एक ‘ज्योतिषीय सत्र’ में भी यही दावा किया था। उसने फिर से ट्वीट किया, ”मुझे पता है सर। लेकिन सीधे दिल से मैंने आपकी तारीफ की है। मैंने संजय दत्त को एक ज्योतिषीय सत्र के दौरान यह भी बताया था कि आप एक बेहतर अभिनेता हैं।”
I know sir. But straight from the heart. I told this to Mr sanjay dutt also during an astrological session that you are the best actor
— Nitin Manchanda (@lifeandstars1) May 8, 2021
अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘द बिग बुल’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज की गई थी। फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता के जीवन पर आधारित है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने लीड रोल प्ले किया था। कूकी गुलाटी और अजय देवगन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक और स्क्रीनप्ले सभी कुछ काफी पसंद किया गया।