AP Intermediate Exams 2021 Hall Ticket Released: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन, आंध्र प्रदेश (BIEAP) ने इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं के लिए छात्रों के हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया है। हॉल टिकट BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जारी किया गया है।
प्रथम वर्ष के इंटरमीडिएट के छात्रों की परीक्षा 05 मई से शुरू होगी और दूसरे ईयर के लिए 06 मई से शुरू होगी। हॉल टिकट हैं BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर उपलब्ध है और छात्र नीचे उल्लिखित प्रत्यक्ष लिंक के माध्यम से भी हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते है।
ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट:
- सबसे पहले BIEAP की आधिकारिक वेबसाइट bie.ap.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद ‘IPE March-2021 Hall Tickets Download’ के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।