चेतन भगत ने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन को बताया बेस्ट, भड़क गईं कंगना रनौत; बोलीं- “आप सभी भारत और भारतीय से नफरत करना कब बंद करोगे?”

0

अपने बयानों को लेकर मीडिया की सुर्ख़ियों में रहने वाली भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मशहूर लेखक चेतन भगत के उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन पर गुस्सा भी निकाला है, जिसमें उन्होंने फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन को बेस्ट बताया था। अभिनेत्री ने लेखक के ट्वीट पर यहां तक कह दिया कि, आप सभी भारत और भारतीय से नफरत करना कब बंद करेंगे?

कंगना रनौत

दरअसल, चेतन भगत ने हाल ही में अपने ट्वीट में फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन की तारीफ करते हुए लिखा, “फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन बेस्ट वैक्सीन हैं। वह दिसंबर 2020 में ही बनकर तैयार हो गई थीं, तो भारत में उसे अभी तक क्यों नहीं लाया गया है? क्या हम बेस्ट के लायक नहीं हैं? क्या हम विदेशों से रक्षा उपकरण नहीं खरीदते हैं? क्या यह एक युद्ध जैसी स्थिति नहीं है? वैक्सीन केवल यहीं की ही क्यों बनी हुई होनी चाहिए?”

चेतन भगत के इस ट्वीट का भड़कते हुए कंगना रनौत ने लिखा, “किसने कहा कि वह बेस्ट हैं? मेरे कुछ दोस्त हैं, जिन्होंने फाइजर वैक्सीन लगवाई। वे बुखार और शरीर में हो रहे दर्द से बुरी तरह से जूझ रहे हैं। आप सभी भारत और भारतीय से नफरत करना कब बंद करेंगे?”

कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, “हमारी अपनी वैक्सीन की दुनिया में काफी मांग की जा रही है। इस समय आत्मनिर्भर भारत का मतलब है अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना और उसमें वृद्धि होना। ऐसे में कीट बनना बंद कीजिए।”

चेतन भगत ने इसके बाद कई ट्वीट्स किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, मुझे पता है कि ट्विटर यूज करने के लिए दिमाग की जरूरत नहीं लेकिन समझने की कोशिश कीजिए: हमें जल्दी से कई सारी वैक्सीन्स चाहिए। भारत में वैक्सीन हैं लेकिन पर्याप्त संख्या में नहीं हैं। इस वजह से हमें दूसरी गैर-भारतीय वैक्सीन्स की भी जरूरत है। वैक्सीन के मामले में कम से कम ‘हम बनाम वो’ करना बंद कीजिए। लोग मर रहे हैं।

वहीं, एक अन्य ट्वीट में कंगना रनौत ने वैक्सीन और #ResignModi के ट्विटर पर ट्रेंड करने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वैक्सीनेशन जल्दी शुरू नहीं होंगे। इसलिए वैक्सीनेशन के लिए कोई तारीख भी नहीं दी जा रही है। क्योंकि मृत शरीर कांग्रेस पार्टी की राजनीति के लिए काम कर रहे हैं। वो अधिक मृत शरीर चाहते हैं, जिससे गिद्ध मीडिया को मुद्दा मिल जाए और वह #ResignModi ट्रेंड करवा सके।”

बता दें कि, इससे पहले कंगना रनौत ने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करती नजर आ रही हैं। उन्होंने ये भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैल रही किसी तरह की अफवाहों पर भरोसा ना करें। कंगना का कहना है कि अफवाहों की वजह से उनके स्टाफ के कई लोग वैक्सीन नहीं लेना चाहते थे लेकिन उन्होंने सभी को समझाया और उन्हें वैक्सीन लेने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि, एक मई से शुरू होने वाले कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण के लिए अब तक करीब 2 करोड़ लोगों ने कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। कोविड टीकाकरण के तीसरे चरण में, 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग का टीकाकरण किया जाएगा।

Previous articleदिल्ली में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, एक ही परिवार के 6 सदस्यों की मौत; मृतकों में 4 नाबालिग भी शामिल
Next articleJSPL aims to vaccinate all its 28,000 employees, says CHRO Pankaj Lochan