देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के हाथरस के नगला सिंघी गांव में कथित तौर पर देसी शराब का सेवन करने से 5 लोगों की मौत हो गई है। ख़बरों के मुताबिक, छह लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। गंभीर हालत के लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में 2 पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पुलिस का कहना है, “एक की आज अस्पताल में मौत हो गई, दूसरे का उसके परिजनों ने कल रात अंतिम संस्कार कर दिया। 3 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। उनका विसरा सुरक्षित रखा गया।”
वहीं, हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि, “मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ड्यूटी में लापरवाही के लिए 2 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। मैंने एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया है।”
5 लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक मौत का कारण अभी स्पष्ट नही हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
“Main accused has been arrested in the case. 2 police officers have been suspended for negligence in duty. I have ordered departmental inquiry against SHO,” says Hathras SP Vineet Jaiswal.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2021