कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है और सरकार को समझना चाहिए कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार को यह जरूर समझना चाहिए कि संघर्ष कोविड से है, कांग्रेस और विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ नहीं है।”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक अखबार में छपे साक्षात्कार को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, मदद के लिए तैयार हूं, हमें कोविड से लड़ने के लिए राजनीतिक सहमति की जरूरत है। सोनिया गांधी ने अपने इंटरव्यू में केंद्र सरकार की कोरोना खतरे पर नीति पर प्रश्न खड़े किए हैं।
“The Modi government must realise that the battle is against Covid, it is not against the Congress or other political opponents.” pic.twitter.com/BNQGDLpkru
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2021
बता दें कि, राहुल गांधी इस समय स्वयं भी कोरोना संक्रमित हैं, मगर सोशल मीडिया के माध्यम से वो निरंतर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से पिछले दिनों में वैक्सीन के अलग-अलग दाम, ऑक्सीजन के संकट तथा अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा गया है।