राहुल गांधी बोले- कांग्रेस से नहीं कोरोना से है लड़ाई, ये समझे केंद्र सरकार

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि देश कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण गंभीर संकट से जूझ रहा है और सरकार को समझना चाहिए कि लड़ाई कांग्रेस या विपक्षी दलों से नहीं बल्कि कोरोना से है।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मोदी सरकार को यह जरूर समझना चाहिए कि संघर्ष कोविड से है, कांग्रेस और विपक्ष के राजनीतिक दलों के साथ नहीं है।”

इसके साथ ही राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के एक अखबार में छपे साक्षात्कार को भी पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कहा, मदद के लिए तैयार हूं, हमें कोविड से लड़ने के लिए राजनीतिक सहमति की जरूरत है। सोनिया गांधी ने अपने इंटरव्यू में केंद्र सरकार की कोरोना खतरे पर नीति पर प्रश्न खड़े किए हैं।

बता दें कि, राहुल गांधी इस समय स्वयं भी कोरोना संक्रमित हैं, मगर सोशल मीडिया के माध्यम से वो निरंतर केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी की तरफ से पिछले दिनों में वैक्सीन के अलग-अलग दाम, ऑक्सीजन के संकट तथा अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा गया है।

Previous articleविधानसभा चुनाव परिणाम: मद्रास हाई कोर्ट की फटकार के बाद चुनाव आयोग ने 2 मई को मतगणना के दिन या उसके बाद सभी विजय जुलूसों पर लगाया प्रतिबंध
Next articleउत्तर प्रदेश: चुनाव में ड्यूटी के समय ऑक्सीजन स्तर कम होने के कारण 50 वर्षीय कांस्टेबल की मौत