आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र और राज्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की कीमत समान होनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जानकारी दी है कि राज्य सरकार ने 1.34 करोड़ टीकों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। बता दें कि, 1 मई से कोरोना टीकाकरण का अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन निर्माताओं से अपील की है कि केंद्र, राज्य और प्राइवेट अस्पतालों को एक ही दाम में वैक्सीन मिलनी चाहिए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यों और केंद्र के लिए वैक्सीन की अलग-अलग कीमतों को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एक कम्पनी वैक्सीन राज्यों को 400 रुपये और दूसरी 600 की देगी जबकि केंद्र को 150 रुपये में वैक्सीन देगी। अलग अलग दाम नहीं होना चाहिए। ये समय लाभ कमाने का नहीं है। वैक्सीन बनाने वालों से अपील करता हूं कि 150 रुपये दाम कर दीजिए।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हम लोगों ने देखा है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। ऐसे में वक्त आ गया है कि उनके बारे में भी सोचा जाए। यदि यह टीका 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए भी सुरक्षित है तो उन्हें भी वैक्सीन की डोज दी जानी चाहिए। यदि यह वैक्सीन इस एज ग्रुप के लिए सुरक्षित नहीं है तो बच्चों के लिए उपयुक्त टीके भी बनाए जाने चाहिए।’
कोरोना वैक्सीन पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉंफ्रेंस | LIVE https://t.co/cJWHUOZgoQ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 26, 2021