देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ ही कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।
कोरोना वायरस महामारी के दौरान कई अस्पतालों में वेंटिलेटर, बेड, ऑक्सिजन और जरूरी दवाओं की भारी कमी को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के साथ-साथ सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है। हालांकि, इसके बाद भी उनके समर्थक अब भी इस भीषण आपदा के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कोई भी दोष देने के खिलाफ हैं। पीएम की तारीफ में शनिवार को ट्विटर पर #भारत_का_वीर_पुत्र_मोदी जैसे हैशटैग ट्रेंड भी कराया। इस हैशटैग के साथ भाजपा समर्थक अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी ट्वीट किया, जिसपर पूर्व आईएएस अधिकारी ने अभिनेत्री की क्लास लगा दी।
भाजपा समर्थक बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने #भारत_का_वीर_पुत्र_मोदी हैशटैग को इस्तेमाल करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “जब आपके पास दुनिया का सबसे काबिल नेता हो, तो खुद प्रधानमंत्री बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उनका समर्थन करो, यही हमारा धर्म और कर्म है।”
कंगना के इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “कंगना जी, आप प्रधानमंत्री की समर्थक हैं या उनकी धुर विरोधी? क्यूँकि इस वक्त पर ऐसा ट्रेंड कोई दुश्मन ही करवा सकता है छवि और बिगाड़ने के लिए। जब चारों तरफ लाशें ही लाशें हैं हैं तब आपका ट्रेंड किसी की ‘मैयत’ में पटाखे फोड़ने जैसा कृत्य है। आयोडिन युक्त नमक का सेवन करो बेटा।”
कंगना जी,
आप प्रधानमंत्री की समर्थक हैं या उनकी धुर विरोधी?
क्यूँकि इस वक्त पर ऐसा ट्रेंड कोई दुश्मन ही करवा सकता है छवि और बिगाड़ने के लिए।
जब चारों तरफ लाशें ही लाशें हैं हैं तब आपका ट्रेंड किसी की ‘मैयत’ में पटाखे फोड़ने जैसा कृत्य है।
आयोडिन युक्त नमक का सेवन करो बेटा। https://t.co/3E2wPikClq
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 24, 2021
इसपर कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, “सूर्या जी, जो इंसान अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दे, और बदले में उसे सिर्फ़ ईर्ष्या, नफ़रत और झूठ मिले, इन मुश्किल घड़ियों में ऐसे इंसान को जो पूरे देश का नेतृत्व कर रहा हो उसे मनोबल देना, उसके प्रयासों की, काम की प्रशंसा करना उस पे एहसान नहीं है, इस देश पे एहसान है।”
अभिनेत्री के इस ट्वीट पर पूर्व आईएएस अधिकारी ने लिखा, “हम ज़रूरतमंदो की मदद कर और सिस्टम की कमियों को उजागर कर देश की मदद कर रहे हैं, आप प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा कर देश की मदद कर रही हैं। लक्ष्य एक है, पर सोच कितनी अलग।”
हम ज़रूरतमंदो की मदद कर और सिस्टम की कमियों को उजागर कर देश की मदद कर रहे हैं,
आप प्रधानमंत्री जी की प्रशंसा कर देश की मदद कर रही हैं।
लक्ष्य एक है, पर सोच कितनी अलग।
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 24, 2021
इसपर कंगना ने जवाब देते हुए लिखा, “प्रधानमंत्री ही देश हैं, यह विचार रखना की वो हमसे अलग हैं तो फिर लोकतंत्र का ढोंग ही क्यूँ करना, मत देकर एक प्रतिनिधि चुनने का इतना भारी आर्थिक लागत का काम ही क्यूँ करना, प्रधानमंत्री देश के लिये पिता समान हैं, उनकी नियत पे संदेह या उनके परास्त/ हार जाने की कामना करना बेवक़ूफ़ी है।”
कंगना के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा, “प्रधानमंत्री ही देश है?? कंगना जी, जो कोई भी आपके लिए ट्वीट लिख रहा है उसने 8वीं कक्षा तक भी ‘नागरिकशास्त्र’ की किताब नहीं पढ़ी है। लोकतंत्र शासन का वह प्रकार है, जिसमें प्रभुत्व शक्ति समष्टि रूप में जनता के हाथ में रहती है, जनता अन्तिम नियंत्रण रखती है। कृपया और पढ़ाई करें।”
प्रधानमंत्री ही देश है??
कंगना जी, जो कोई भी आपके लिए ट्वीट लिख रहा है उसने 8वीं कक्षा तक भी ‘नागरिकशास्त्र’ की किताब नहीं पढ़ी है।
लोकतंत्र शासन का वह प्रकार है, जिसमें प्रभुत्व शक्ति समष्टि रूप में जनता के हाथ में रहती है, जनता अन्तिम नियंत्रण रखती है।
कृपया और पढ़ाई करें।???? https://t.co/YcEqbWa6po
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) April 24, 2021
इसपर अभिनेत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “और जनता का निर्णय है नरेंद्र दामोदर मोदी …. तभी वो प्रधानमंत्री है, ऐसी पढ़ाई का क्या मतलब जो जाने सब कुछ और समझे कुछ भी नहीं, अगले चुनावों में आप प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करना तब तक जो हैं उनको उनका काम करने दो।”
और जनता का निर्णय है नरेंद्र दामोदर मोदी …. तभी वो प्रधानमंत्री है, ऐसी पढ़ाई का क्या मतलब जो जाने सब कुछ और समझे कुछ भी नहीं, अगले चुनावों में आप प्रधानमंत्री बनने की कोशिश करना तब तक जो हैं उनको उनका काम करने दो ????
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 24, 2021