उत्तर प्रदेश: BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना वायरस से निधन, एक ही दिन में दूसरे MLA की गई जान; सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जताया दुख

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस से पूरे उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। राज्य में शुक्रवार को भाजपा के दो विधायकों का भी कोरोना से निधन हो गया। शुक्रवार की सुबह औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर की मौत हो गई। वहीं, देर शाम राजधानी लखनऊ में पश्चिम क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना वायरस के कारण निधन हो गया है। उनके निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं ने दुख जताया है।

उत्तर प्रदेश

भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव के निधन पर दुख जताते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा सदस्य श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, ”लखनऊ शहर से विधायक एवं उत्तर प्रदेश बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश श्रीवास्तव जी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। जनप्रतिनिधि के रूप में उनकी सादगी, सरलता और उनकी कर्मठता अपने आप में एक मिसाल थी। उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएँ। ॐ शान्ति!”

सुरेश श्रीवास्तव संक्रमण की चपेट में आने के बाद से अस्पताल में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि सात दिन से वह वेंटिलेटर पर थे। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, उनका इलाज एसजीपीजीआई के राजधानी अस्पताल में चल रहा था। उनके परिवार में पत्नी मालती श्रीवास्तव, छोटा बेटा सौरभ भी कोविड पॉजिटिव हैं और वह भी अलग-अलग अस्पताल में भर्ती हैं। उनका वाहन चालक भी कोरोना संक्रमित था और उसका कुछ दिन पहले निधन हो चुका है। वहीं संडीला निवासी उनका सेवक भी कोविड पॉजिटिव है।

Previous articleमध्य प्रदेश: कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना वायरस से निधन; सीएम शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ सहित कई नेताओं ने जताया शोक
Next articleकानपुर: परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पुत्र का निधन, परिवार ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप