हिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का निधन, अभिनेता आर माधवन ने जताया शोक

0

हिंदी सिनेमा के मशहूर सिनेमैटोग्राफर जॉनी लाल का बुधवार को निधन हो गया। इस बात की जानकारी बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी।

जॉनी लाल

एबीपी न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉनी लाल हाल ही में कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे। ऐसे में होम क्वारंटीन होकर वो घर पर भी अपना इलाज करा रहे थे। मगर बुधवार को कोरोना पॉजिटिव जॉनी लाल ने मुंबई में अपने घर पर दम तोड़ दिया। जॉनी पिछले दो हफ्तों से कोरोना‌ वायरस से जूझ रहे थे।

जॉनी लाल ने आर माधवन स्टारर फिल्म ‘रहना है तेरे दिल में’ और तुषार कपूर स्टारर फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ जैसी फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी। आर. माधवन और तुषार कपूर दोनों ने ही सोशल मीडिया पर जॉनी लाल की मौत पर गहरा अफसोस जताते हुए भावुक शब्दों में अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

आर माधवन ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “त्रासदियों की गाथा जारी है और हमने आरएचडीडीएम के एक अद्भुत व्यक्ति को खो दिया है। आरआईपी जॉनी लाल सर। आपकी विनम्रता, दयालुता और प्रतिभा बहुत याद आएगी। आप इतनी खूबसूरती से  रहना है तेरे दिल में (RHTDM) में हमारी आत्माओं को बाहर लाने में कामयाब रहे और अब आपका स्वर्ग में अपना रास्ता बनाता है।”

जॉनी ने इन दोनों के अलावा सलमान खान और गोविंदा स्टारर हिट फिल्म ‘पार्टनर’, ‘ओम जय जगदीश’, ‘वीरे की वेडिंग’, ‘कल किसने देखा है’, ‘जीना सिर्फ मेरे लिए’ ‘शादी से पहले’, ‘शादी नंबर 1’, ‘वेल्लापंथी, ‘इश्केरिया’, ‘फूल ऐन फाइनल’, ‘हॉर्न ओके प्लीज’, ‘वादा’, ‘लकीर’, ‘तेरा वादा’, ‘वर्जिन भानुप्रिया’ जैसी ढेरों फिल्मों के लिए सिनेमाटोग्राफी की थी।

Previous articleभारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं, खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो: राहुल गांधी
Next articleUPSC Recruitment 2021: UPSC ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, 1.19 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी; उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन