राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, कहा- “नोटबंदी से कम नहीं है केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति, सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का होगा फायदा”

0

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं है और सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों को इसका फ़ायदा होगा।

राहुल गांधी

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, “केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- * आम जन लाइनों में लगेंगे * धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे * और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।”

गौरतलब है कि, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,94,115 नए मामले सामने आए हैं। इन नए मामले के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1,56,09,004 पहुंच गई है। वहीं आज कोरोना से मरने वालों की संख्या 2020 पहुंच गई है।

पहली बार एक दिन में 2,000 से अधिक लोगों की जान गई है। 2020 लोगों की मौत के साथ ही देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 1,82,570 पहुंच गई है।

Previous article“चमचे देवगन, चाटूकारिता की इतनी पड़ी है?”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन के ट्वीट पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम
Next articleप्रशांत किशोर ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- दूरदर्शिता के अभाव को छिपाने के लिए कोरोना को किया नजरअंदाज