ऑक्सीजन की कमी पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को घेरा, पूछा- सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक वाले देश में ऑक्सीजन की कमी क्यों?

0

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि, हम दुनिया के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देशों में से एक हैं। मगर आज ऑक्सीजन की कमी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार इसको ट्रांसपोर्ट के करने पर्याप्त साधन नहीं बना पाई।

प्रियंका गांधी
फाइल फोटो

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “भारत प्रतिदिन 7500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। हम दुनिया के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देशों में से एक हैं। मगर आज ऑक्सीजन की कमी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार इसको ट्रांसपोर्ट के करने पर्याप्त साधन नहीं बना पाई। सरकार फेल हो गई। जब पता था कि कोरोना की दूसरी लहर आनी तय है तो इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। पर्याप्त समय था सरकार के पास। अभी भी समय है। भगवान के लिए नरेंद्र मोदी जी अब ये कीजिए।”

कांग्रेस महासचिव ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “सरकार के सभी साधनों का इस्तेमाल कर जहां भी ऑक्सीजन की कमी है वहां भेजा जाए। लोगों की जान जा रही है। हर एक जीवन अमूल्य है।”

गौरतलब है कि, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।

Previous articleअभिनेत्री हिना खान के पिता का दिल का दौरा पड़ने से निधन, शोक में डूबा परिवार
Next article“चमचे देवगन, चाटूकारिता की इतनी पड़ी है?”: ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के एंकर अमीश देवगन के ट्वीट पर भड़के वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम