कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने देश में हो रही ऑक्सीजन की कमी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होने कहा कि, हम दुनिया के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देशों में से एक हैं। मगर आज ऑक्सीजन की कमी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार इसको ट्रांसपोर्ट के करने पर्याप्त साधन नहीं बना पाई।

प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में लिखा, “भारत प्रतिदिन 7500 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का उत्पादन करता है। हम दुनिया के सबसे बड़े ऑक्सीजन उत्पादक देशों में से एक हैं। मगर आज ऑक्सीजन की कमी इसलिए हो रही है क्योंकि सरकार इसको ट्रांसपोर्ट के करने पर्याप्त साधन नहीं बना पाई। सरकार फेल हो गई। जब पता था कि कोरोना की दूसरी लहर आनी तय है तो इसकी व्यवस्था क्यों नहीं की गई। पर्याप्त समय था सरकार के पास। अभी भी समय है। भगवान के लिए नरेंद्र मोदी जी अब ये कीजिए।”
कांग्रेस महासचिव ने अपने पोस्ट में आगे कहा, “सरकार के सभी साधनों का इस्तेमाल कर जहां भी ऑक्सीजन की कमी है वहां भेजा जाए। लोगों की जान जा रही है। हर एक जीवन अमूल्य है।”
… For God’s sake @narendramodi Ji do it now.
Use every resource you have at your disposal to move it to where it is needed.
People are dying. Every life matters.
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 20, 2021
गौरतलब है कि, देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की भी भारी कमी देखने को मिल रही है और जिन संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड नहीं मिल पा रहा है, वह अपने घर में ही बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से बहुत से मरीजों को सही समय पर उपचार न मिल पाने की वजह से उनकी जान भी जा रही है।