Tamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: तमिलनाडु सरकार ने कक्षा 12वीं की परीक्षा की स्थगित की; अधिक जानकारी के लिए छात्र dge.tn.gov.in को करें फॉलों

0

Tamil Nadu Class 12th Exam 2021 Postponed: कोरोना वायरस के नए मामलो में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर तमिलनाडु सरकार ने रविवार को कक्षी 12वीं की परीक्षाएं स्थगित करने की घोषणी की। परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र dge.tn.gov.in को फॉलों कर सकते हैं।

Telangana Board Exam 2021
फाइल फोटो

इसके साथ ही सरकार ने प्रत्येक रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाने और 20 अप्रैल से रात 10 बजे से तड़के चार बजे तक तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की। राज्य में कोविड-19 हालात की समीक्षा के लिये यहां मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सरकार ने ये घोषणाएं कीं।

एक आधिकारिक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षाएं योजना के अनुसार कराई जाएंगी। बता दें कि, सरकार ने 3 मई से 21 मई के बीच 12वीं की परीक्षाएं कराने की योजना बनाई थी। लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।

वहीं, रात्रि कर्फ्यू के दौरान ऑटोरिक्शा और टैक्सी समेत निजी और सार्वजनिक परिवहन पर पाबंदी रहेगी। इस बीच, चिडि़याघर और नीलगिरि तथा कोडाइकनाल जैसे पर्यटन स्थलों पर जाने पर रोक होगी।

Previous articleशिवसेना विधायक बोले- मुझे कोरोना वायरस मिलता तो उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता
Next articleActor Nakuul Mehta’s heart-wrenching rendition of poetry ‘Marghat Ka Shahanshah’ or King of Crematorium is breaking internet