“मुझे कोरोना की दवाई-इंजेक्शन फायदा नहीं करेगी, बस दो पेग शराब का असर होगा”: दिल्ली में शराब की दुकान के बाहर खड़ी महिला की दलील

0

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज रात 10 बजे से 26 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में महामारी की चौथी लहर ने स्वास्थ्य सेवाओं को कमजोर कर दिया है। इस दौरान दिल्ली शहर में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। केजरीवाल के इस फैसले के बाद शहर की शराब की दुकानों पर भीड़ लग गई।

दिल्ली

दिल्ली में लॉकडाउन की ख़बर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों के बाहर दारू खरीदने के लिए उमड़ पड़े। इस दौरान कई लोगों ने शराब की जरूरत को लेकर बेहद अनोखीं बातें बताईं। दिल्ली की कई दुकानों पर महिलाएं भी शराब खरीदने के लिए खड़ी नजर आईं। शिवपुरी गीता कॉलोनी स्थित एक दुकान के बाहर शराब खरीदने के लिए खड़ी महिला ने कहा कि उसे कोविड-19 का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि उसे दवाओं से असर नहीं होगा, पेग से असर होगा।

महिला ने बताया कि वो अगले छह दिन लॉकडाउन हैं, इसलिए वो एक बोतल और दो पव्वे लेने के लिए आई है। महिला ने जब सवाल किया गया कि आखिर उसे ऐसे क्या जरूरत आन पड़ी की वो कोरोना काल में भीड़ में दारू खरीदने के लिए आ गई, तो उसने कहा कि शराब में अल्कोहल होता है, उसे कोरोना का इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा, अल्कोहल फायदा करेगा। महिला ने कहा कि जो भी लोग शराब पीएंगे, वो सभी सही रहेंगे।

महिला ने कहा कि लॉकडाउन से शराबियों को फर्क पड़ेगा, शराबियों को दवाईयों से कोई असर नहीं पड़ेगा, पैक से असर पड़ेगा। महिला ने आगे बताया कि उसे 35 साल हो गए पीते हुए, उसने कोई दूसरी डोज नहीं ली। उसने बताया कि हर रोज एक पैक लेती है, उसके बाद कुछ नहीं। महिला ने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में शराब के ठेके खुलने चाहिएं। ठेके खुलने से वो डॉक्टरों के पास जाने से बच जाएंगे।

कोरोना वायरस के मामलों में हो रही भयावह बढ़ोतरी को देखते हुए दिल्ली में सोमवार रात 10 बजे से 26 अप्रैल की सुबह तक कर्फ्यू लगाया गया है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है। खानपान, मेडिकल और शादी समारोह संपन्न होंगे। शादी समारोह में अधिकतम 50 लोग हिस्सा ले सकेंगे और इसके लिए पास जारी किया जाएगा।

Previous articleBritish PM Boris Johnson cancels next week’s India visit due to ‘current coronavirus situation’
Next articleशिवसेना विधायक बोले- मुझे कोरोना वायरस मिलता तो उसे देवेंद्र फडणवीस के मुंह में डाल देता